प्रतापगढ़

राजस्थान में हो गया बड़ा नुकसान! किसानों पर पड़ा बारिश का हाई डोज, अब सता रही ये चिंता

Pratapgarh Heavy Rainfall: खरीफ की फसल पकने के कगार पर है। उधर, मूसलाधार बारिश के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है।

प्रतापगढ़Oct 23, 2024 / 02:45 pm

Supriya Rani

Pratapgarh Weather Today: जिले में जहां गत एक सप्ताह से बारिश का दौर थमा हुआ था। वहीं अब गुरुवार रात को बारिश हुई जो करीब एक घंटे तक चली। यह बारिश शहर समेत कई इलाकों में हुई। वहीं इस बारिश से अब फसलों में नुकसान की आशंका है जिससे किसानों में चिंता होने लगी है।
खरीफ की फसल पकने के कगार पर है। शहर में गुरुवार रात को एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर पानी बह निकला। जिले में औसत की 102 प्रतिशत बरसात हो चुकी है। वहीं सभी बांध भी लबालब हो चुके हैं।
शहर में गुरुवार रात को एक घंटे तक मूसलाधार बरसात हुई। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय पर इस दौरान 19 एमएम बरसात दर्ज की गई। वहीं दलोट और सुहागपुर में 15-15 मिलीलीटर तथा अरनोद में 13 मिलीमीटर बरसात हुई।

जाखम बांध ओवरलो

pratapgarh weather
जिले में अभी तक प्रतापगढ़ में सर्वाधिक 1316 एमएम और सबसे कम दलोट में 674 एमएम बरसात हुई। लगातार हो रही बरसात से प्रदेश का सबसे ऊंचा 31 मीटर भराव क्षमता वाला जाखम बांध ओवरलो चल रहा है। जिले के बजरंगगढ़, बरडिया, हमचाखेड़ी, गादोला, बोरिया, भंवर सेमला आदि बांध भी लबालब हो चुके हैं। जिले में औसत की एक हजार एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है जो औसत की 102 प्रतिशत है।

खेतों से पानी बहा, किसानों की चिंता बढ़ी

pratapgarh weather
बरडिया इलाके में गुरुवार रात को तेज बारिश हुई। इस बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार तक भी खेतों से पानी बहा जिससे किसानों में चिंता है। पिछले दिनों से बारिश का दौर थम गया था। वहीं अब बारिश होने से फसलों में नुकसान की आशंका है। गत दिनों से मौसम खुल गया था लेकिन एक सप्ताह बाद एजोरदार बारिश से फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है। खरीफ की फसल कटाई के कगार पर है। बारिश सर पर है, इससे बहुत नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है।
खेरोट क्षेत्र में दो दिन से हो रही लगातार बरसात से पकी सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। कुछ दिन मौसम खुलने पर किसानों ने राहत की सांस ली थी। वहीं एक बार फिर बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश के कारण जहां खेतों में पानी भर गया है। वहीं कई खेतों में सोयाबीन की फसल पक चुकी है। ऐसे में अब फसल कटाई भी शुरू होने वाली है। कई किसानों ने लहसुन की बुवाई भी कर दी है लेकिन बरसात से वह खराब हो गई।

फलियों में अंकुरण का खतरा

पकी सोयाबीन की फसलों में बारिश के कारण अंकुरण का खतरा बन गया है। किसानों ने बताया कि जल्दी पकने वाली सोयाबीन की फसल पक चुकी है। ऐसे में बारिश के कारण फलियों में अंकुरण का खतरा बना हुआ है। किसानों के अनुसार, अगर यह बारिश आगे भी जारी रहेगी तो फलियों में अंकुरण हो जाएगा जिससे फसल किसी काम की नहीं होगी। पूरी फसल खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

बुजुर्ग की मौत और फिर एक-एक कर बनास नदी में डूबे दो युवक, पूरे गांव में छाई उदासी…

Hindi News / Pratapgarh / राजस्थान में हो गया बड़ा नुकसान! किसानों पर पड़ा बारिश का हाई डोज, अब सता रही ये चिंता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.