पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि 30 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि सोहनपुर गांव में भागीरथ कुमावत गत एक वर्ष से नकली शराब बना रहा है। इस पर वृत्त निरीक्षक बेनीप्रसाद मीणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने टीम के साथ गांव पहुंची। जहां भागीरथ कुमावत के ताले लगे हुए मकान में अवैध रूप से शराब रखने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने भागीरथ को लेकर मकान का ताला खुलवाया। तलाशी में अंदर एक और युवक गोलू उर्फ हेमदंत पुत्र दौलतराम शर्मा निवासी खटकड़ थाना गणैली जिला बूंदी भी मिला। जहां देसी और अंग्रेजी शराब के 160 कर्टन, एक ड्रम स्प्रीट का मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।
वहीं हाल ही में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भागीरथ कुमावत के सोहनपुर के बीड़ में एक खेत पर थोबलिया कुआं है। जहां लहसुन के कटे हुए डंठल के नीचे शराब का जखीर पड़ा हुआ है। इस पर सोमवार को पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां दो बड़े प्लास्टिक के ड्रम, तीन छोटे प्लास्टिक के जरिकेन, शराब की पेटियां, शराब के पव्वे, बोतलों के ढक्कन, बोटलों के कवर, शराब के कर्टन के गत्ते, चिपकाने की टेप, बारदान आदि मिले। ड्रम, जरिकेन में 510 लीटर स्प्रीट पाया गया। शराब के कर्टन को खोलकर देखा, जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी विभाग लिखा पाया गया। इन पेटियों की संख्या कुल 91 हुई। इनमें विभिन्न ब्रांडों की शराब के लेबर लगे हुए थे। इसके साथ ही यहां विभिन्न उपकरण भी जब्त किए गए। जानकारी में सामने आया कि भागीरथ कुमावत नकली शराब बनाने का कार्य गत एक वर्ष से करता आ रहा है।