प्रतापगढ़

Pratapgarh News : छत से प्लास्टर उखड़ा, कमरों में भरा पानी, बच्चे बरामदे में पढ़ने को मजबूर

Sirohi News : आठवां पेनकैक सिलाट फेडरेशन कप 2024 लेह लद्दाख में एनडीएस मल्टीपर्पज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ।

प्रतापगढ़Aug 07, 2024 / 03:38 pm

Supriya Rani

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतापगढ़. धरियावद ब्लॉक का राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाई फला मुनिया विद्यालय भवन दयनीय स्थिति में पहुंचा चुका है। हालात यह है कि बरसात के मौसम में एक कक्षा कक्ष में टपकती छत और एक में उखड़ते प्लास्टर के बीच नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को भवन के बरामदे में बैठकर शिक्षण करवाया जाता है। इतना ही नहीं, जिस बरामदे में बच्चे बैठकर शिक्षण करते, उसकी छत का प्लास्टर भी जगह-जगह से उखड़ चुका है। जिससे विद्यार्थियों के साथ शिक्षक खतरे के बीच बैठने को मजबूर है। संस्था प्रधान शंकरलाल ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक 45 विद्यार्थियों का नामांकन है। विद्यालय में 2 कक्षा कक्ष है। जिनमें एक में बरसात के मौसम में बारिश का पानी टपकने से बच्चों को बाहर बरामदे में बैठाया जाता है। एक अन्य कक्षा कक्ष है, जिसमें ऑफिस सहित कक्षा लगती। लेकिन वर्तमान में उक्त कक्ष में छत के कुछ हिस्सों से प्लास्टर गिरने से हादसे की आशंका के चलते बच्चों को उस कमरे में नहीं बैठाया जाता है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को भवन के बरामदे में बैठाया जाता है।

ज्यादा बारिश में छुट्टी

विद्यालय शिक्षक के अनुसार तेज ज्यादा बरसात होने पर उस दिन बच्चों को विद्यालय नहीं बुलाकर छुट्टी कर दी जाती है। जिससे बच्चे अपने घर सुरक्षित रह सके।

बनाकर भेजा प्रस्ताव

विद्यालय प्रशासन के अनुसार टपकती छत की मरमत एवं जर्जर कक्षा कक्ष की मरमत को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजे जा चुके है। पूर्व में कई बार विद्यालय विकास प्रबंधन समिति की बैठक के जरिए प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारी को प्रेषित भी किया गया। लेकिन लंबे समय से विद्यालय में मरमत कार्य नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon Today : सावधान! तीन घंटे के अंदर राजस्थान में होगी मूसलाधार बारिश, इन-इन जिलों में IMD Double Alert जारी

Hindi News / Pratapgarh / Pratapgarh News : छत से प्लास्टर उखड़ा, कमरों में भरा पानी, बच्चे बरामदे में पढ़ने को मजबूर

लेटेस्ट प्रतापगढ़ न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.