scriptअनियमित बिजली पर फूटा आक्रोश, जीएसएस पर किया प्रदर्शन, अभियंता का किया घेराव | Irregular power flare-ups, demonstration done on GSS, engineer's eclip | Patrika News
प्रतापगढ़

अनियमित बिजली पर फूटा आक्रोश, जीएसएस पर किया प्रदर्शन, अभियंता का किया घेराव

जीएसएस के लगाया ताला, पहुंची पुलिस

प्रतापगढ़Nov 06, 2018 / 09:10 pm

Ram Sharma

pratapgarh

अनियमित बिजली पर फूटा आक्रोश, जीएसएस पर किया प्रदर्शन, अभियंता का किया घेराव

दलोट .क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को दलोट 33 केवी जीएसएस पर प्रदर्शन किया। यहां जीएसएस के ताला जड़ दिया।मौके पर पहुंचे कनिष्ठ अभियंता का घेराव किया। काफी देर तक समझाइश का दौर चला। सूचना पर सालमगढ़ थाना प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां समझाइश कर मामला शांत कराया गया।
क्षेत्र के सेवना, चिकली, रायपुर समेत कई गांवों से आए ग्रामीणों ने दलोट जीएसएस पर प्रदर्शन किया।
बार-बार बिजली बंद और चालू करने को लेकर कर्मचारियों को काफी खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से बिजली आपूर्ति अनियमित चलने से सिंचाई कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं। जिससे खेतों में पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में निगम को कई बार सूचना दी गई। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे परेशान होकर किसानों ने जीएसएस का घेराव किया।
सूचना पर कनिष्ठ अभियंता रविशंकर पाटीदार मौके पर पहुंचे।जहां समझाइश का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। जेईएन ओर ग्रामीणों के बीच काफी समय तक इस बात पर बहस हुई। काफी देर तक समझाइश के बाद बिजली आपूर्ति को सुचारू करने का आश्वासन दिया।
जीएसएस घेराव की सूचना सालमगढ़ पुलिस को दी गई। जिस पर निनोर चौकी प्रभारी कमलेश व्यास व सालमगढ़ थाना प्रभारी बुधाराम विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
सुचारू करने का प्रयास
बिजली की सप्लाई थोड़ी डिस्टर्ब हुई है। लोड ज्यादा होने के कारण तो कहीं तार नीचे होने के कारण फाल्ट की समस्या हो रही है। जिसके कारण टीम को समस्या का समाधान करने के लिए भेजा गया है। ग्रामीण यहां आए थे, उन्हें समझाइश कर ली गई है। जल्द ही सप्लाई सुचारू रूप से की जाएगी।
रविशंकर पाटीदार, जेईएन दलोट जीएसएस
———————
दोपहर तक बंद रही बिजली
शहर समेत जिले के कई गांवों में दिनभर बिजली बंद रही
कहीं फाल्ट तो कहीं बिजली बंद
प्रतापगढ़ एक तरफ तो त्योहार तो दूसरी बिजली की अनियमितता के कारण लोगों में रोष है। गत दिनों से शहर समेत गांवों में भी बिजली की अनियमितता से खासी परेशानी हो रही है। शहर के पास 132 केवी जीएसएस और 33 केवी जीएसएस की लाइनों में फाल्ट और अधिक लोड के कारण बिजली बंद हो रही है। ऐसे में निगम की टीमें लाइनों में सुधार के लिए लगी हुई है। एक दिन सुधार करने के बाद दूसरे अन्यत्र स्थान से लाइन में फाल्ट हो रहे है। ऐसे में गिनम कर्मचारियों की दौड़-धूप भी बढ़ी हुई है। यही हाल मंगलवार को भी रहा। शहर में बांसवाड़ा रोड और दीपेश्वर की पहाडिय़ों में लाइनों में फाल्ट हो गया। जिससे दोपहर तक बिजली बंद रही।

Hindi News / Pratapgarh / अनियमित बिजली पर फूटा आक्रोश, जीएसएस पर किया प्रदर्शन, अभियंता का किया घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो