scriptसडक़ पर चलें तो जरा संभल कर, कहीं दर्द न पहुंचा दे ये ‘लापरवाही की गहराई’! | Patrika News
प्रतापगढ़

सडक़ पर चलें तो जरा संभल कर, कहीं दर्द न पहुंचा दे ये ‘लापरवाही की गहराई’!

पत्रिका टीम ने नापे शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच खुदे लापरवाही के गड्ढे

प्रतापगढ़Aug 22, 2019 / 11:17 am

Hitesh Upadhyay

करीब आधी सडक़ ही टूटी हुई
1/6

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर करीब आधी सडक़ ही टूटी हुई है। लम्बी सडक़ करीब 4-5 इंच गहराई तक टूटी हुई है। जहां उतरने पर हादसा हो सकता है। बावजूद इसके किसी का इस पर ध्यान नहीं है।

5 इंच के गहरे गड्ढ़े में भर गया पानी
2/6

शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर नीमच नाके के पास करीब 5 इंच गहरा गडढा खुदा पड़ा है। जिसके चलते हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है वहीं बारिश का पानी भरने से तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।

4 इंच के गड्ढे के पास छोटे गड्ढे भी
3/6

शहर के टैगोर पार्क के निकट करीब चार इंच का गहरा गड्ढा खुदा हुआ है। वहीं इसके आसपास भी कई छोटे-छोटे गड्ढे खुदे हुए हैं। जो कभी भी गंभीर हादसे का सबब बन सकते हैं।

4 इंच का गड्ढा चुका है हादसे का सबब
4/6

राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर बीच सडक़ पर खुदा 4 इंच का गहरा गड्ढा पूर्व में भी जानलेवा साबित हो चुका है। यहा एक युवक की गिरने से मौत हो गई थी वहीं अब भी यह गड्ढा जानलेवा बना हुआ है।

3 इंच के गहरे गड्ढे में भर गया पानी
5/6

शहर के हाईस्कूल रोड पर करीब 3 इंच गहरा गड्ढा खुदा हुआ है। इसके आसपास कमोबेश इसी आकार के अन्य गड्ढे खुदे हुए हैं। ऐसे में वाहन चालकों को यहां से निकलने की जगह तक नहीं मिल पाती।

लापरवाही की कंक्रीट भी दे सकती है दर्द
6/6

शहर में एक और जहां गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं का सबब बने हुए हैं वहीं सडक़ पर कई जगह पर कंक्रीट निकलकर बिखरी पड़ी है। जिस पर फिसलने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / Pratapgarh / सडक़ पर चलें तो जरा संभल कर, कहीं दर्द न पहुंचा दे ये ‘लापरवाही की गहराई’!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.