प्रतापगढ़

Pratapgarh News: पैंथर के हमले में किसान घायल, सूझ-बूझ से बची जान; ग्रामीणों में दहशत

Pratapgarh News Today: दिनदहाड़े पैंथर ने एक किसान पर हमला कर दिया। हमले में किसान घायल हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

प्रतापगढ़Sep 15, 2024 / 06:35 pm

Suman Saurabh

Farmer injured in panther attack

Demo Photo

प्रतापगढ़। छोटीसादडी उपखंड क्षेत्र की बसेडा ग्राम पंचायत के खेड़ी आर्य नगर गांव में शनिवार को दिनदहाड़े पैंथर ने एक किसान पर हमला कर दिया। हमले में किसान घायल हो गया। घायल खेड़ी आर्य नगर निवासी गोपाल पुत्र मांगीलाल पाटीदार को ग्रामीण निजी वाहन की सहायता से छोटीसादड़ी के जयचंद मोहिल सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार किया। घटना की सूचना मिलने ही छोटीसादड़ी वन विभाग के रेंजर प्रताप सिंह चूंडावत और टीम अस्पताल पहुंची और घटना के बारे जानकारी ली। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वन विभाग के अधिकारियों से पैंथर को शीघ्र पकडऩे की मांग की है।

मौके पर लगाए पिंजरे

इधर, वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पैंथर को पकड़नेे के लिए पिंजरे लगा दिए गए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद कारूलाल पाटीदार और देवीलाल पाटीदार ने घायल गोपाल को पैंथर से बचाया। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को खेत में कार्य कर रहे मजदूरों को चाय लेकर पहुंचे गोपाल पाटीदार पर भैंस का शिकार कर रहे पैंथर ने हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर आए और गोपाल पाटीदार को बचाते हुए अपनी सूझ-बूझ और साहस का परिचय देते हुए पैंथर को भगा दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बाजरे के खेत में मिला मानव कंकाल, फैली सनसनी

इन गांवों में हो रहा पैंथर का मूवमेंट, आए दिन मवेशियों को बना रहा शिकार

ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक दो माह से पैंथर गांव के बाहरी इलाके में घुस आया और प्रतिदिन मवेशियों को निशाना बना रहा है। ग्रामीणों ने पैंथर को पकडऩे और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए वन विभाग को सूचित किया। लेकिन विभाग की ओर इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। साथ ही छोटीसादड़ी के प्रतापपुरा, गजपुरा, बसेड़ाए खेड़ी आर्य नगर क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट हो रहा है। बताया जा रहा है कि पैंथर मादा है और उसके साथ में दो शावक भी है।

लगाए हैं पिंजरे, सतर्क रहने की सलाह

प्रतापगढ़, उपवन संरक्षक, हरिकिशन सारस्वत ने बताया- “पैंथर के हमले की सूचना मिली है। पहले भैंस पर हमला किया। उसके बाद एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया। वन विभाग ने पिछले डेढ़ माह से वहां टेकिंग कर रखी है। एक पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ा था। अब मादा पैंथर की सूचना मिल रही है। घटनास्थल पर कैमरे व पिंजरा लगा दिया गया। टीम द्वारा पैंथर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही पैंथर का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। ग्रामीणों को फिलहाल सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और वन विभाग पैंथर के निवास स्थान की ओर निगरानी बढ़ा रहा है।”
यह भी पढ़ें

प्रतापगढ़ जिले में किसान क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बैठकर पहुंचे कलक्ट्रेट

Hindi News / Pratapgarh / Pratapgarh News: पैंथर के हमले में किसान घायल, सूझ-बूझ से बची जान; ग्रामीणों में दहशत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.