बेरिकेड्स तोड़ कर मंच के पास पहुंचने लगे… सपना ( Dancer Sapna Chaudhary ) के स्टेज पर आने से हो रही देरी को देख भीड़ एक बार बेकाबू हो गई। लोग बेरिकेड्स तोड़ कर मंच के पास पहुंचने लगे। इस दौरान पुलिस ( Pratapgarh Police ) और कार्यक्रम के आयोजकों के हाथ पांव फूल गए। इस दौरान एसपी पूजा अवाना, सहित पूरे पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहे।
भोले बाबा की कसम दिलाते रहे… भीड़ को बेकाबू होते देख संचालक भीड़ को अनुशासन में रहने के लिए बार-बार भोले बाबा की कसम दिलाते रहे। सपना के मंच पर आने के बाद रात साढ़े ग्यारह बजे भीड़ फिर बेकाबू हो गई। इस बार पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। कुर्सियां टूट गईं। पुलिस देर रात तक नियंत्रण कोशिश कर रही थी।