प्रतापगढ़

तेज गति से बाइक चलाने से रोका तो किशोर ने तान दी पिस्तौल, एक डिटेन

शहर के वाटर वक्र्स रोड पर सोमवार रात को मोटरसाइकिल पर आए एक किशोर ने एक परिवार के लोगों को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। मामले में पुलिस ने किशोर को डिटेन किया है।

प्रतापगढ़Nov 08, 2016 / 07:17 pm

tej narayan

शहर के वाटर वक्र्स रोड पर सोमवार रात को मोटरसाइकिल पर आए एक किशोर ने एक परिवार के लोगों को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। मामले में पुलिस ने किशोर को डिटेन किया है। 
Read:सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए? हमें बताएं…

पुलिस उप अधीक्षक दलपतसिंह भाटी ने बताया कि शहर के वाटर वक्र्स रोड के अहिंसानगर निवासी छोटूलाल अहीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक किशोर यहां कुछ दिनों से मोटरसाइकिल लेकर तेज गति से निकलता है। 
Read:डेढ़ माह बाद पूर्व अपहृत मासूम को छुड़ाया

उन्होंने उसे सोमवार रात को गति कम करने के लिए।इस पर किशोर ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी और वहां से भाग गया।इस दौरान कई लोग एकत्रित हो गए। इस पर उप निरीक्षक कीरेन्द्रसिंह मौके पर पहुंचे। मामला दर्जकर जांच की। जिसमें अक्षयपुर के एक किशोर को डिटेन किया गया है। 
 

Hindi News / Pratapgarh / तेज गति से बाइक चलाने से रोका तो किशोर ने तान दी पिस्तौल, एक डिटेन

लेटेस्ट प्रतापगढ़ न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.