प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की मिली स्वीकृति

-जल्द खुलेगा केन्द्र

प्रतापगढ़Oct 05, 2018 / 12:12 pm

Rakesh Verma

pratapgarh



प्रतापगढ़.
जिले में जल्द ही पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलेगा। सरकार ने जिले में इसकी स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की है और जल्द ही इसकी स्थापना की जाएगी। जिसके बाद प्रतापगढ़ के निवासियों को यहीं पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिलेगी तथा अन्यत्र नही जाना पड़ेगा।चित्तौडग़ढ सांसद सी.पी.जोशी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर प्रतापगढ़ मे पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र की आवश्यकता बताई थी। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जनजाति बाहुल्य क्षेत्र हैं, यहां पर बडी संख्या में लोग खाड़ी देशों सहित विदेश में रोजगार प्राप्त कर रहें है। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा जिला मुख्यालयों पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की स्थापना की जा रही है तथा इन केन्द्रों से निश्चित तौर पर लोगों में पासपोर्ट बनवाने का रूझान बढ़ा हें। प्रतापगढ जिले में वन तथा पहाडी क्षेत्र होने के कारण सडकों से आवागमन भी सुलभ नही है। ऐसे में जनजाति क्षेत्र की भौगौलिक विषमताओं तथा वहां के निवासियों की विदेश में रोजगार को ध्यान में रखते हुये जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट सेवा केन्द्र की आवश्यकता पर सरकार का ध्यानाकर्षण किया। ऐसे में सरकार ने प्रतापगढ़ में स्वीकृति प्रदान की है। इस पासपोर्ट सेवा केन्द्र के खुलते ही चित्तौडग़ढ़ संसदीय ऐसा अनुठा संसदीय क्षेत्र बन जाएगा जिसके तीनो जिलों उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ तथा प्रतापगढ़ के निवासियों को अपने-अपने जिले मे पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिलेगी तथा अन्यत्र नही जाना पड़ेगा। जनजाति बाहुल्य क्षेत्र प्रतापगढ़ में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की सौगात मिलने पर सभी क्षेत्रवासियो की तरफ से सांसद सी.पी.जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह व प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा जनजाति विकास मंत्री नन्दलाल मीणा का आभार व्यक्त किया।
पशु चिकित्सा कर्मचारी रहे सामूहिक अवकाश पर,
-आज जिला मुख्यालयों पर होगा शांति मार्च
प्रतापगढ़.
राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने लम्बित मांगों का निराकरण नही होने पर एक अक्टूबर से सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है। वहीं 2 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर पशु चिकित्सा कर्मचारी शांति मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर संघ का ज्ञापन चस्पा करेंगे। इसके बावजूद भी राज्य सरकार ने शीघ्र निर्णय नही किया तो कर्मचारी अनिश्चित कालीन सामूहिक अवकाश पर जाने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार कटारा ने बताया कि पशु चिकित्सा कर्मियो की जायज मांगे वर्षो से लम्बित चल रही है। शासन तथा प्रशासन की सैद्धान्तिक सहमति होने के बावजूद भी मंत्रीमण्डलीय उप समिति (वेतन विसंगति निराकरण एवं कर्मचारी कल्याण) से संघ की 26 जून को सम्पन्न वार्ता मे सभी मांगो पर सहमति हुई तथा समिति की अनुशंषा के बावजूद मांगो पर क्रियान्विति नही होने से प्रदेश एवं जिले के पशु चिकित्सा कर्मचारियों में आक्रोश है। राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ पशुधन सहायक का आरम्भिक वेतनमान व भत्ते चिकित्सा विभाग मे कार्यरत मेल नर्स ग्रेड द्वितीय के समान किये जाने, पदनाम परिवर्तन, पशु चिकित्सा सहायको को हार्ड ड्युटी भत्ता, वेटेनरी नर्सिंग काउंसिल का गठन, पशुधन सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष से बढाकर 3 वर्ष किए जाने तथा डिप्लोमा का नाम पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन किये जाने सहित अन्य मांगो के लिए संघर्षरत है। संघ के जरिए पिछले तीन वर्र्षो से ज्ञापन धरना, रैली आदि के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने का भरसक प्रयास किया है लेकिन सरकार संवेंदनहीन बनी हुई है तथा संघ की मांगो का जानबूझकर निराकरण नही कर रही है। राज्य सरकार को समान काम समान वेतन के सिद्धान्त के आधार पर पशुधन सहायक का आरम्भिक वेतनमान मेल नर्स के बरामर करना चाहिए। इसकी शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त है। कटारा ने बताया कि राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के सामूहिक अवकाश पर जाने से प्रदेश एवं जिले मेे चल रहा खुरपका मुंहपका टीकाकरण कार्यक्रम बंद हो जाएगा एवं एक अक्टूबर से प्रस्तावित 20वीं पशुगणना का आरम्भ ही नही हो पाएगा। राजस्थान कृषि प्रधान प्रदेष है एवं पशुपालन व्यवसाय कृषि का पूरक है सरकार की कर्मचारी विराधी नीतियो के कारण प्रदेश के मूक पशु उपचार से वंिचत हो जाएंगे। वहीं पशुपालन विभाग के अधीन संचालित पशु चिकित्सा संस्थाए सीधे तौर पर प्रभावित होगी। पशु पालन विभाग की 80 प्रतिशत योजनाएं ग्रामीण क्षैत्र के पशुपालको के हितार्थ है लेकिन राज्य सरकार अपनी नीतियो के कारण कर्मचारियों को सडक पर आने के लिये मजबूर कर रही है। जिससे ग्रामीण क्षैत्र की पशुपालन व्यवसाय की गतिविधियां ठप्प हो जाएगी। इसका सीधा प्रभाव प्रदेश के विकास पर पडेगा।

Hindi News / Pratapgarh / प्रतापगढ़ में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की मिली स्वीकृति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.