bell-icon-header
प्रतापगढ़

बारिश के बाद राजस्थान में यहां दो दर्जन स्थानों पर बह रहे झरने, अरावली पहाड़ियों में भी हरियाली

Pratapgarh Weather Today : मानसून के दौरान जहां पहाडिय़ों में हरियाली छा गई है जिससे यहां के नजारे काफी आकर्षक हो गए है।

प्रतापगढ़Sep 16, 2024 / 04:18 pm

Supriya Rani

Pratapgarh News : मानसून के दौरान जहां पहाडिय़ों में हरियाली छा गई है जिससे यहां के नजारे काफी आकर्षक हो गए है। वहीं दूसरी ओर गत दिनों से हुई अच्छी बारिश के बाद प्राकृतिक झरने भी शुरू हो गए हैं। ऐेसे में यहां के नजारे काफी आकर्षक हो गए हैं जो प्रकृति प्रेमियों के लिए एक तरह से स्वर्ग बना हुआ है। जिले के पहाडिय़ों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर इन दिनों मनोरम झरने अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जिले में अरावली की उपत्यकाओं में कई आकर्षक जगहें है। इनमें सीतामाता अभयारण्य भी अपने आप में जैव विविधता का संगम है। इसके साथ ही कई जगहें भी आकर्षक बनी हुई है जो मानसून आते ही और भी खूबसूरत बन जाती है जिससे जिला प्राकृतिक झरनों के साथ पहाड़ प्रेमियों के लिए स्वर्ग बन जाता है। जुलाई से सितंबर तक बारिश होती है। इस दौरान पूरा इलाका हरियाली से आच्छादित हो जाता है और झरने मुख्य आकर्षण होते हैं।

यह है जिले का क्षेत्रफल

प्रतापगढ़ में कुल भौगोलिक क्षेत्र 44 हजार 495 वर्ग किलोमीटर है। इसमें से एक हजार 44 वर्ग किलोमीटर वनाच्छादित क्षेत्र है, जो 23.47 प्रतिशत है। जिले में चारों ओर मालवा के पठार और अरावली पर्वत श्रंखला के संगम पर करीब दो दजर्न से अधिक मनोरम झरनें अपने वेग से बह रहे हैं।
जिले के मुख्य रूप से झरनें जिसमें भनेज का झरना है। जो दो चरणों में गिरता है। यह झरना रामपुरिया वनखंड के भनेज गांव के किनारे पहाड़ियों से गिर रहा है। यह जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर हैं। वहीं जिले के धरियावद में झरनीमाता के नाम से जाना जाने वाल झरना करीब 80 फीट का हैं। इसके साथ ही कांठल का हरिद्वार कहे जाने वाले गौतमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी 80 मीटर की ऊंचाई से दो चरणों में गिरता हैं। इसके अलावा छोटीसादड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध भंवरमाता मंदिर के सामने करीब 70 फीट से गिरने वाले झरना भी अपने वेग पर चल रहा हैं।
प्रतापगढ़ में अपने पूर्ण वेग से गिरते ये झरने लोगों को लुभा रहे है। जिसके चलते प्रकृति प्रेमी व आसपास क्षेत्र के लोग नजारा देखने पहुंच रहे है। पर्यावरणविद् मंगल मेहता ने बताया कि प्रतापगढ़ की इस प्राकृतिक धरोहर का आनंद अवश्य लेना चाहिए लेकिन इसके साथ ही सावधानी और इनकी स्वच्छ का पूरी तरह से ख्याल रखना चाहिए।

यह भी है मुख्य रूप से बड़े झरने

pratapgarh
जिले में प्रमुख रूप से एक दर्जन से अधिक झरने आकर्षक बने हुए है। सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य सहित गौतमेश्वर, भंवरमाता, कमलेश्वर, योगेश्वर, जटाशंकर, ऋषि महादेव, भरकामाता, कामाता, खजूरी, नारसिंह माता, भनेज मालिया, खेड़ी, झरनी माता, रातीकांकर, मेहंदीखेड़ा, झरनामाता, योगेश्वर, भडक़ का माता का झरना प्रमुख हैं। इसके साथ ही देवझर का झरना भी आकर्षक है।
यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थान के किसानों को अगर जाना है विदेश तो ये है अंतिम मौका, यहां देखें आवेदन की लास्ट डेट

Hindi News / Pratapgarh / बारिश के बाद राजस्थान में यहां दो दर्जन स्थानों पर बह रहे झरने, अरावली पहाड़ियों में भी हरियाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.