उसे बचाने के लिए कच्छ जिला प्रशासन, पुलिस, फायरब्रिगेड के साथ एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई थी। आखिरकार उसे बोरवेल से निकालने में तो मदद मिली, लेकिन अस्पताल ले जाने पर वहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार सुबह 6 बजे कंधेराई गांव में 540 फीट गहरे बोरवेल में इंद्रा के गिरने की सूचना मिलते ही कच्छ जिला कलक्टर सहित की टीमें बचाव के लिए मौके पर पहुंच गईं। बचाव अभियान के तहत सोमवार देर रात लड़की को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए केवल 60 फीट की दूरी बची थी, लेकिन वह बचाव उपकरणों से छूटकर फिर से बोरवेल में फंस गई ।
यह भी पढ़ें
10 दिन में तड़प-तड़प कर निकल गई चेतना की जान, दिल में बसी यादें; सदमे में परिवार, मिलेगा आर्थिक पैकेज
30 घंटे में दो बार 100 फीट की दूरी तक पहुंचने के बाद वह फिर से 500 फीट नीचे फिसल गई, इसलिए उसे बचाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था। आखिरकार बचाव टीमों ने मंगलवार को उसे बाहर निकालने में सफलता पा ली, लेकिन उसकी जान बचाने में वह सफल नहीं हो पाई।32 घंटे तक टीमें करती रही मशक्कत
इंद्रा को बचाने के लिए एनडीआरएफ के अलावा बीएसएफ, सेना, आपदा अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने 32 घंटे तक कार्य किया। पहले सोमवार सुबह इंद्रा बोरवेल में गिरी। उसकी सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड की बचाव टीमों ने कैमरे को बोरवेल में ले जाकर गहराई को चिन्हित किया। शाम पांच बजे तक की अवधि में बचाव दल की टीमों ने विभिन्न उपकरणों के माध्यम से 20 से अधिक प्रयास किए। फिर सोमवार शाम पांच बजे एनडीआरएफ की टीम पहुंची और उसने भी अपना मोर्चा संभाला। यह भी पढ़ें
कमरे में गड्ढा खोदकर कर रहे थे क्रूड-ऑयल चोरी, किराए पर खेत लेकर बनाई 8 फीट गहरी सुरंग; CCTV कैमरों से करते थे निगरानी
ग्रामीणों में गम का माहौल
कंधेराई गांव में इस घटना के बाद से गम का माहौल है। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की तलाईपाल गांव की मूल निवासी इंद्रा अपने परिजनों के साथ कच्छ जिले में धान के खेत में मजदूरी को पहुंची थी।
बोरवेल में युवती के पास मोबाइल भी मिला
पुलिस की जांच में पता चला कि बोरवेल बंद था और उस पर भारी पत्थर रखा हुआ था। इस पत्थर को किसने हटाया या फिर वह कैसे हटा और उसमें युवती कैसे गिर गई इसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में युवती के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई। बोरवेल के अंदर इंद्रा का मोबाइल भी साथ में पाया गया।मंगेतर से फोन पर हुआ था झगड़ा
पुलिस सूत्रों के तहत प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवती का घटना से पहले राजस्थान में रहने वाले मंगेतर ईश्वर से फोन पर झगड़ा हुआ था। परिवार के अन्य सदस्यों को भी इस बारे में बताया गया था।