नई दिल्ली। टीवीएस मोटर्स ने मशहूर बाइक अपाचे का पावरफुल मॉडल लॉन्च किया हैं। कंपनी ने इसे टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी नाम से पेश किया है। नई टीवीएस Apache RTR 200 4V की कीमत 88990 रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दो ऑप्शंस में उपलब्ध नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के बारे में सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इस बाइक को कार्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन इन दो ऑप्शंस में उतारा है। कंपनी ने ऐसा पहली बार किया है। हालांकि फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन की कीमत कंपनी ने थोड़ी ज्यादा रखी है। इस मॉडल की कीमत कीमत 100700 रूपए रखी गई है। इस बाइक के 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकडऩे महज 3.9 सेकंड्स का समय लगता है। नया ऑइल कूल्ड इंजन टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में 200सीसी की क्षमता वाला नया ऑइल-कूल्ड इंजन लगाया गया है। डिजाइन की बात की जाए तो नई अपाचे बीएमडब्ल्यू जी310आर से प्रेरित लगती है। बीएमडब्ल्यू अपनी इस बाइक को फरवरी में होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। इनसे है मुकाबला माना जा रहा है कि अपने प्रदर्शन और बिल्ड क्वालिटी की वजह से टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी कंपनी के लिए एक गेम चेंजर बाइक साबित होगी। अपने सेगमेंट में इस बाइक मुकाबला बजाज पल्सर एएस200 और केटीएम 200 ड्यूक जैसी बाइक्स से है।