नई दिल्ली। जापानी की प्रसिद्ध कार निर्माता मजदा की स्पोर्ट्स कार MX5 को न्यूयॉर्क ऑटो शो में World Car of the Year का खिताब दिया गया है। जापान में इस दमदार कार को रोडस्टार के नाम से जाना जाता है। इन कारों को छोड़ा पीछे दो सीटों वाली इस हल्की मजदा एमएक्स5 कार ने यह अवॉर्ड पाने के लिए ऑडी ए4 और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं मजदा एमएक्स5 को 2016 के वर्ल्ड कार डिजाइन का भी इनाम मिला है। टोयोटा मिराई बनी वर्ल्ड ग्रीन कार इसके अलावा दूसरी श्रेणियों में टोयोटा की मिराई को वर्ल्ड ग्रीन कार का खिताब मिला। इसमें एक और खास बात ये है कि मजदा एमएक्स5 साल 2011 के बाद वर्ल्ड कार का खिताब पाने वाली पहली जापानी कार है। 2011 में निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार को यह सम्मान मिला था। बिना पैसे दिए कार देगी सरकार, जानिए ये है स्कीम मजदा की कार को पहले भी मिला है यह अवॉर्ड आपको बता दें कि मजदा के लिए एमएक्स5 इस खिताब को पाने वाली पहली कार है नहीं है। इससे पहले 2008 में जापान में डमियो कही जाने वाली मजदा 2 कॉम्पैक्ट को भी यह खिताब मिला था।