नई दिल्ली। यदि आप कम में कीमत शानदार फीचर्स वाली ऑटोमेटिक कार लेना चाहते हैं तो उपलब्ध है। हम आपको बता रहे हैं भारत में उपलब्ध ऎसी ही 3 ऑटोमेटिक कारों के बारे में जो सबसे सस्ती है। इन सभी कारों की कीमत 2.7 लाख रूपए से 5 लाख रूपए के बीच में हैं जिनमें से आप ले सकते हैं कोई भी एक।
टाटा नैनो जेनएक्स टाटा मोटर्स ने अपनी नई नैनो जेनएक्स में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम की च्वॉयस दी है। स्माइलिंग फ्रंट फेसिया वाली इस कार में 624 सीसी इंजन लगा है जो 37 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिलीटर है। इस का ऑटोमेटिक वर्जन 21.9 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। टाटा नैनो जेनएक्स के दो वेरियंट्स XMA तथा XTA में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम की च्वॉयस दी गई है। इन दोनों ही वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 2.7 लाख रूपए और 2.9 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
मारूति सुजुकी अल्टो के10 मारूति की यह सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार है जिसके GXI AGS वेरियंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम की सुविधा दी गई है। इसकी कीमत 4 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। अल्टो के10 ऑटोमेटिक में 1.0 लीटर के10 इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 24.7 किलोमीटर प्रतिलीटर है।
मारूति सुजुकी सिलेरियो मारूति की यह नई और सस्ती कार है जिसमें तीन वेरियंट्स Lxi AT, VXi AT तथा ZXi AT वेरियंट्स ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ दिए गए हैं। इन सभी वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 4.4 लाख रूपए, 4.7 लाख रूपए तथा 5 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसमें भी 1.0 लीटर के10 इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक मारूति सिलेरियो ऑटोमेटिक का माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का है।