scriptसितंबर में भारत में लॉन्च होगी इंडियन मोटरसाइकिल की यह धांसू बाइक, बुकिंग शुरू | Patrika News
पॉपुलर कार और बाइक

सितंबर में भारत में लॉन्च होगी इंडियन मोटरसाइकिल की यह धांसू बाइक, बुकिंग शुरू

इसी के तहत इंडियन मोटरसाइकिल अपनी दमदार बाइक स्‍काउट बॉबर भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है

Aug 22, 2017 / 06:48 pm

कमल राजपूत

Indian Motorcycle
1/4
अमेरि‍का की फेमस बाइक कंपनी इंडि‍यन मोटरसाइकि‍ल भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई है। इसी के तहत इंडियन मोटरसाइकिल अपनी दमदार बाइक स्‍काउट बॉबर भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है। कपंनी इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। यह बाइक भारत में सितंबर माह में लॉन्च हो जाएगी। अगली स्लाइड्स में जानिए बाइक की खूबी और बुकिंग अमाउंट के बारे में
Indian Motorcycle
2/4
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन के मामले में यह बाइक अच्छी—अच्छी कारों को पीछे छोड़ती है। इस बाइक में 1133सीसी का दो सिलेंडर इंजन लगा है। इस इंजन के साथ इसका पॉवर 100 एचपी और टार्क 97.7 एनएम है। इसे 6—स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12.5 लीटर है।
Indian Motorcycle
3/4
यह बाइक पांच कलर आॅप्शन (थंडर ब्‍लैक, स्‍टार सि‍ल्‍वर स्‍मोक, ब्रोंज स्‍मोक, डंडि‍यन मोटरसाइकि‍ल रेड और थंडर ब्‍लैक स्‍मोक) में उपलब्ध होगी। इंडियन मोटरसाइकिल की तरफ से इस बाइक का प्री—बुकिंग अमाउंट 50 हजार रूपए रखा गया है। इसे आप इंडियन मोटरसाइकिल के ​डीलरशिप शोरूम पर बुक कर सकते है।
Indian Motorcycle
4/4
इतना ही नहीं इस बाइक को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। बाइक के ओरिजनल मॉडल में केवल एक व्यक्ति के बैठने की सीट लगाई गई है लेकिन इसे भी आप चेंज करवा सकते हैं। भारत में इस पॉवरफुल बाइक की कीमत 12 से 13 लाख के बीच रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Popular Cars & Bikes / सितंबर में भारत में लॉन्च होगी इंडियन मोटरसाइकिल की यह धांसू बाइक, बुकिंग शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.