मारुति सुजुकी की सियाज कार का डीजल वेरिएंट माइलेज के मामले में काफी अच्छा है। कंपनी का कहना है कि यह कार 28.09 kpl का माइलेज देने में सक्षम है। कीमत की बार करें तो इसकी एक्सशोरूम प्राइस 7.73 – 9.57 लाख रुपए के बीच है। इसमें 1.3 L DDiS200 इंजन लगा है।
मारुति सुजुकी ने साल 2017 में बलेनो के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। नया वेरिएंट बलेनो आरएस नाम से आया है। मारुति बलेनो का डीजल वेरिएंट 27.39 kmpl का माइलेज देता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.45-8.44 लाख रुपए के मध्य है। इस कार में 1.3 L Multijet Diesel इंजन लगाया गया है जो कि 74 BHP की पॉवर और 190 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा कार्स इंडिया की जैज कार भी भारत में बेस्ट माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट शामिल है। कंपनी के अनुसार इस कार का माइलेज 27.3 kmpl का है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.3-9.28 लाख रुपए के मध्य आती है। इंजन की बात करें तो तो इस कार में 1.5 L i-DTEC Diesel इंजन लगा है, जो 98 BHP की पॉवर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा मोटर्स की हैचबैक कार टियागो को डीजल वेरिएंट भी अच्छा माइलेज निकालता है। यह कार 1 लीटर डीजल में 27.28 किलोमीटर का सफर कर सकती है। कीमत के हिसाब से यह आम आदमी की बजट की कार है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.06 – 5.85 के मध्य आती है। इसमें 1.05 L Revotorq Diesel इंजन लगा है जो कि 69 BHP की पॉवर और 140 Nm का टॉर्क पैदा करती है।