नायडू को आमंत्रण दिया, विकास के लिए मांगी सलाह
बताया जा रहा है कि समारोह से पहले TDP की ओर से एक प्रतिनिधि रेड्डी के आवास पर उनसे मिलने जाएगा। बता दें कि पहले खबरें आईं थी कि जगनमोहन रेड्डी ने चंद्रबाबाबू नायडू को एक पत्र लिखकर शपथग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री से फोन पर भी बातचीत की। उन्होंने आमंत्रण देने के साथ-साथ नायडू से राज्य के विकास के लिए सलाह, मशविरा भी किया। आपको बता दें कि आंध्रप्रदेश में YSR-कांग्रेस और TDP का मुकाबला हुआ था, जिसमें चंद्रबाबू नायडू को करारी शिकस्त मिली है।
पढ़ें ये भी-
बेगूसराय: अल्पसंख्यक फेरीवाले से पहले पूछा नाम फिर चला दी गोली, गाली-गलौज करते हुए दी यह धमकी
बिहार: JDU विधायक के घर LPG सिलिंडर फटने से हादसा, पत्नी की हालत गंभीर
दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगा कार्यक्रम
राज भवन की ओर से शपथग्रहण के संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को विजयवाड़ा में इंदिरा गांधी नगर निगम स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजकर 23 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।