राजनीति

यूपी में सड़क पर शव रख कर किया प्रदर्शन तो सख्त करवाई होगी, सरकार ने बनाए नियम

यूपी में अब शव को सड़क पर रख कर धरना प्रदर्शन करना दण्डनीय अपराध है। यह शव को अपमान होगा इसलिए ऐसा करने पर प्रशासन की तरफ से सख्त करवाई जाएगी ।

Sep 25, 2022 / 11:22 am

Anand Shukla

शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना होगा दण्डनीय अपराध

लखनऊ: यूपी में सड़क पर शव रख प्रदर्शन करना दंडनीय अपराध होगा । शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कारवाई होगा । शासन ने किसी शव के सम्मानजनक ढंग से अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर तैयार की गई एसओपी में स्वजन अथवा किसी संगठन द्वारा शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किए जाने को लेकर सख्त नियम तय किए गए हैं। इसे शव का अपमान माना जाएगा और संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी ।
हाथरस कांड में देर रात पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार किए जाने के बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर गृह विभाग ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया है। यह एसओपी एक जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के अनुपालन में जारी की गई है। हाईकोर्ट ने फैसले में कहा है कि गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी बना रहता है। मानव शरीर की गरिमा अक्षुण्ण बनाए रखने के मौलिक आशय के साथ-साथ लोक एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह एसओपी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें

सिंघम सुपर कॉप के नाम से मशहूर अनिरुद्ध सिंह के प्लान पर डीडीयू नगर मुग़लसराय की जाम और अतिक्रमण की समस्या से मिलेगा निजात ।

एसओपी के मुताबिक परिजनों को पोस्टमार्टम से दाह संस्कार के लिए शव किया दिया जाएगा और लिखित में सहमति ली जाएगी । परिजन शव को सीधे ले जा करके दाह संस्कार करें ना कि किसी व्यक्ति या संस्था के कहने पर बीच सड़क पर धरना प्रदर्शन करने लगे । अगर ऐसा होता है उसके खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी।
दाह संस्कार के लिए शव परिजन को सौंपा जाएगा, यदि शव लेने से मना करने पर या दाह संस्कार में देरी करनी पर तो प्रशासन पांच प्रतिष्ठित लोगों से सहमति लेकर दाह संस्कार कर देगा लेकिन उन पांच लोगों में एक घर के लोग की सहमति हो।
यदि शव का दाह संस्कार किसी कारण बस रात में करना पड़ा तो घर के सदस्य की अनुमति लेकर किया जाएगा और इसकी पूरी वीडियोग्राफी बनाया जाए । वह वीडियो करीब 1 साल तक अपने पास तक रखा जाए ।
यह भी पढ़ें

माँ की मौत के बाद शराबी पिता ने बेटी की लूटी इज्जत,कोतवाली में रो-रोकर सुनाई आपबीती

Hindi News / Political / यूपी में सड़क पर शव रख कर किया प्रदर्शन तो सख्त करवाई होगी, सरकार ने बनाए नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.