यह भी पढ़ें
स्वास्थ्य विभाग की 108 और 102 एम्बुलेंसों को उपचार की जरूरत, चलती चलती बीमार हो जाती
अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अली ने कहा कि योगी सरकार मदरसों से डॉ0 अब्दुल कलाम और अब्दुल हमीद जैसे लोगों को निकालना चाहती है । मदरसों के बच्चों अरबी के साथ साथ अंग्रेजी, विज्ञान और गणित पढ़ें। वह आगे बढ़े। देश का नाम रोशन करें । योगी सरकार चाहती है कि मदरसों के बच्चें आगे बढ़ने के बजाय स्पोटर्स में भी अच्छा करें। मदरसों को सर्वें करा के योगी सरकार उसे आधुनिक मॉडल में बदलना चाहती है । सरकार मदरसों को आधुनिक बनाकर टेक्नोलॉजी से जोड़ना चाहती है । जिससे मदरसों के बच्चों को सरकारी नौकरियों में लाया जा सके। नई रोशनी, सीखो कमाओ,कौशल विकास मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकार अल्पसंख्यक परिवारों को रोजगार के उपलब्ध करा रही है।