एक लायक बेटे का नालायक बाप
यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ दिनों पहले तक वह एक लायक बेटे का नालायक बाप थे, लेकिन अब इसका बिल्कुल उलटा हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटे के इस कृत्य का समर्थन नहीं करते। बता दें कि इससे पहले भी यशवंत सिंह भाजपा पर कई बार हमला बोल चुके हैं। वहीं मंत्री ने अपने कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि उनका न्यायिक व्यवस्था में पूरा विश्वास है। ये सभी दोषी जमानत पर बाहर हैं। खबरों के मुताबिक, उच्च न्यायालय द्वारा दोषियों की उम्रकैद की सजा निलंबित कर उन्हें जमानत पर रिहा किए जाने के बाद एक स्थानीय भाजपा नेता उन्हें लेकर सिन्हा के आवास पर पहुंचा।
गटर और नाली में लेटकर वोट मांग रहा पाकिस्तान का यह नेता, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
भाजप ने किया था स्वागत
दरअसल, लिंचिंग को बेल मिलने पर भाजपा नेता और मंत्री जयंत सिन्हा ने आरापियों का स्वागत किया था। इसके साथ ही भाजपा कार्यालय पर भी खुशियां मनाईं गईं थी। वहीं, इन आरोपियों के समर्थन में आंदोलन करने वाले पूर्व एमएलए शंकर चौधरी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। पूर्व एमएलए का कहना है कि वह कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं। बता दें कि यह घटना 29 जून 2017 की है। जब झारखंड के रामगढ़ में भीड़ ने एक मीट व्यापारी अलीमुद्दीन अंसारी को पीट—पीट का उसकी हत्या कर दी थी। इन लोगों ने मीट व्यापारी पर बीफ का व्यापार करने का शक जताया था।