यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह विशेषाधिकार हनन का मामला बन सकता है। पूर्व मंत्री ने लगे हाथ यह भी कहा कि विजय माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस होने के जानकारी वित्त मंत्री को थी और वह उनसे मुलाकात में कह रहा है कि लंदन जा रहा हूं, तब वित्त मंत्री ने एजेंसियों को क्यों नहीं अलर्ट किया कि माल्या विदेश भागने की कोशिश में है। यशवंत सिन्हा ने कहा कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण के नाम पर सरकार लोगों की आंख में धूल झोक रही है। उन्होंने कहा कि जब एक सामान्य आदमी कहीं भागता है, तो हम यह कह सकते हैं कि चूक हो गई। लेकिन, विजय माल्य, ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे लोग भागते हैं तो इस पर सवाल उठना लाजमी है, क्योंकि इन सबों की लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय में थी। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि जब माल्या ने कहा तब अरुण जेटली ने सफाई दी कि उनसे मुलाकात हुई थी। उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री की तरफ सफाई आनी चाहिए कि आखिर पूरा मामला क्या है? यशवंत सिन्हा ने यह भी कहा कि खुद भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी भी इस बात को उठा चुके हैं।