आजम खान को अयोग्य घोषित किया जाए: रेखा शर्मा
आजम खान की टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आजम खान का बयान बेहद शर्मनाक है। वे लगातार महिलाओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। लोकसभा स्पीकर को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए। आजम खान को तुरंत अयोग्य घोषित करना चाहिए।
लोकसभा में रमा देवी पर आजम खान की टिप्पणी से हंगामा, माफी के बजाए सदन से वॉक आउट
इस आदमी को पागलखाने भेजना चाहिए: स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आजम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आजम खान को शर्म आनी चाहिए। अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठीं सांसद के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी। महिलाओं के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वाले आदमी को संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार ऐसे नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए कानून कब बनाएगी। इस आदमी को पागलखाने और जेल भेज देना चाहिए।
कर्नाटक में लग सकता है राष्ट्रपति शासन, सरकार बनाने पर कन्फ्यूज BJP
बीजेपी सांसद रमा देवी पर की थी अभद्र टिप्पणी
दरअसल लोकसभा में गुरुवार को तलाक बिल पर चर्चा हो रही थी। स्पीकर की कुर्सी पर बीजेपी सांसद रमा देवी बैठी थीं। इसी दौरान रामपुर के सांसद आजम खान ने उनपर अभद्र टिप्पणी की। जिसका सत्ता पक्ष ने विरोध किया। बीजेपी सांसदों ने आजम खान से माफी मांगे जाने की मांग की।
फटकार लगी तो इस्तीफे पर आ गए
बिहार के शिवहर की सांसद रमा देवी ने आजम के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बोलने का तरीका नहीं और टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया। इसके जवाब में आजम खान ने कहा कि आप बहुत आदरणीय हैं। आप मेरी बहन की तरह हैं। रमा देवी मेरी बहन जैसी हैं और अगर उन्होंने उनके खिलाफ असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया है तो वह सदन से इस्तीफा देने को तैयार हैं।