दरअसल, जेडीयू नेता मोद नारायण सिंह के खिलाफ तब महिलाओं आक्रोश देखने को मिला जब वो बीच सड़क पर छेड़खानी कर रहे थे। महिलाओं ने जेडीयू नेता को जमकर पीटा तब अपनी जान बचाने के लिए वो पास के ही पुलिस थाने में भागकर घुस गए।
महिला ने पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज कर एक्शन लेने की बात भी कही है। महिलाओं ने पुलिस को दिए बयान में कहा, “बुधवार की देर शाम बाजार करके जब वह घर लौट रही थी तब उसी मोहल्ले के मोद नारायण सिंह उसे जबरन अपने घर में ले गया। इसके बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर गंदी हरकतें करने का प्रयास किया।
जेडीयू नेता की इस हरकत को देखा महिला जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इस शोर के बाद आसपास ही महिलायें उसके समर्थन में खड़ी हो गईं। इसके बाद सभी ने जेडीयू नेता को लात-घूसों से जमकर पीटा। इसके बाद महिला महासंघ की उर्मिला देवी भी घटनास्थल पर पहुंच गईं।
जब पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची तो आरोपी जेडीयू के नेता दो अन्य गुर्गों के साथ थाने पहुंच गया और महिला को फिर से धमकाने लगा।