राजनीति

राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार! जेडीयू के मंत्री ने बताई सच्चाई

बिहार की राजनीति से इन दिनों नीतीश कुमार को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि, बीजेपी नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजकर बिहार में अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में जुटी है। इस बीच बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता ने इन खबरों की सच्चाई को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Apr 01, 2022 / 11:21 am

धीरज शर्मा

Will CM Nitish Kumar Go To Rajya Sabha JDU Leader Told The Truth

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने को लेकर तमाम तरह की अटकलें इन दिनों लगाई जा रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी पार्टी बिहार में अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, यही वजह है कि वो नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं कुछ खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार खुद चाहते हैं कि वो राज्यसभा जाएं। बहरहाल इन सब अटकलों के बीच बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने बड़ा बयान दिया है। संजय कुमार झा ने बताया कि आखिर इन खबरों में कितनी सच्चाई है।

जेडीयू नेता संजय झा ने इन खबरों को कोरी अफवाह बताया है। जदयू नेता और बिहार में मंत्री संजय कुमार झा ने बकायदा ट्वीट के जरिए अपना बयान दिया है।

यह भी पढ़ें – Rajya Sabha से रिटायर हुए 72 सांसद, जानिए पीएम मोदी ने फेयरवेल में क्या कहा


https://twitter.com/NitishKumar?ref_src=twsrc%5Etfw

जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने लिखा- मैं इस तरह की अफवाह से हैरान हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं। यह शरारती अफवाह है और सच्चाई से काफी दूर है। नीतीश कुमार के पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है, और वह मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल को जारी रखेंगे।

वह कहीं नहीं जा रहे हैं। इतना ही नहीं संजय कुमार झा ने इसके आगे लिखा, नीतीश कुमार 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का चेहरा थे। लोग इसी आधार पर गठबंधन को वोट देकर सत्ता में लाए।

लोगों की सेवा करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता है और उनमें बिहार को बदलने की क्षमता है। मैं सभी से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने की अपील करता हूं।

ये है पूरा मामला

बता दें कि, नीतीश कुमार ने हाल ही में एक चैनल में बातचीत में कहा था कि वे तीन सदनों का सदस्य रह चुके हैं, सिर्फ राज्यसभा बाकी है। इसके बाद अटकलें लगना शुरू हो गईं, कि नीतीश कुमार अब केंद्र की राजनीति करना चाहते हैं। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है।

वहीं, बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि अगर नीतीश कुमार राज्य सभा में जाना चाहते हैं तो बीजेपी उनकी इच्छा को पूरा करेगी और ऐसा होने की स्थिति में फिर बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा।

यह भी पढ़ें – AFSA के तहत नागालैंड, असम और मणिपुर के अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला, शाह बोले- पूर्वोत्तर में नए युग की शुरुआत

Hindi News / Political / राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार! जेडीयू के मंत्री ने बताई सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.