Lok Sabha Live Update: …जब रामदास अठावले के भाषण पर ठहाके मार कर हंसने लगे मोदी-राहुल-सोनिया
राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
जल्द ही पार्टी के नए अध्यक्ष का ऐलान
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो यह लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस जल्द ही पार्टी के नए अध्यक्ष का ऐलान कर देगी। अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि कहा यह जा रहा कि वह राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे।
पंजाब: सांसद बनने के बाद सनी देओल ने पहली बार किया क्षेत्र का दौरा, शेयर की फोटों
राहुल गांधी अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) ने इस दौरान राहुल गांधी से पार्टी प्रमुख बने रहने का भी आग्रह किया था। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेताओं के तमाम प्रयासों के बावजूद राहुल गांधी अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
प्रियंका गांधी के नाम पर नहीं होगा विचार
इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी साफ कर दिया है कि उनके स्थान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। राहुल गांधी की ओर से लिए गए इस फैसले की एक वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाना माना जा रहा है।
तीन तलाक के बिल पर भाजपा समर्थन नहीं करेगी जेडीयू, कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध
दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत के आसार, वायु तूफान से मानसून में देरी पार्टी के किसी अन्य वरिष्ठ नेता को कांग्रेस की कमान सौंपकर राहुल गांधी भाजपा के इन आरोपों का जवाब देना चाहते हैं।
– गहलोत का पिछड़ी जाति से ताल्लुक होना
– सोनिया और राहुल गांधी से बेहतर रिश्ते
मोंटी चड्ढा IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार, फ्लैट बायर्स से 100 करोड़ के फ्रॉड का आरोप
क्या सचिन होंगे राजस्थान के सीएम?
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजस्थान में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) का स्थान ले सकते हैं। इससे राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में दोनों नेताओं के बीच खड़ा हुआ विवाद भी शांत हो जाएगा।