पीएम मोदी के इस राज से उठा पर्दा
दरअसल नरेंद्र मोदी भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत के कलाकारों से मिलते रहे हैं। लेकिन पीएम बनने के बाद उनकी मुलाकातों का सिलसिला तेजी से बढ़ने लगा। अब जाकर इस बात से पर्दा उठा है कि वे बॉलीवुड स्टार्स से आखिरकार क्यों मिलते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रिझाने में माहिर माने जाते हैं। उन्हें पता है कि युवाओं के बीच पकड़ कैसे और कब बनानी है। खासकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए तो उनकी चर्चा विपक्षी दलों में भी होती है। ऐसे में मोदी सेलीब्रिटीज और यूथ आइकॉन से समय-समय पर संवाद करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राम माधव के बयान पर अमित शाह का पलटवार, भाजपा बहुमत से कहीं ज्यादा का आंकड़ा करेगी पार
उत्तर भारत में भाजपा के लिए यह चुनाव आसान नहीं
2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए आसान नहीं दिख रहा है। कई राज्यों में विपक्षी दलों की एकजुटा से कड़ी चुनौती मिल रही है। इस बार पूरा विपक्ष कमोबेश एकजुट है। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन तो बिहार में आरजेडी कांग्रेस और रालोसपा का साथ। वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी और एमएनएस का गठबंधन है। 2014 में इन चारों राज्यों से भाजपा की झोली में 130 सीटें आई थीं। लेकिन इस बार वह दोहराया जाएगा, ऐसा नहीं लग रहा। ऐसे में पीएम मोदी नायाब तरीके से वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: महामुकाबले का छठा चरण: राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी अब आमने-सामने
बॉलीवुड कलाकारों से पीएम का संवाद
हाल के दिनों पर नजर डालें तो पीएम मोदी सिने जगत की कई नामचीन हस्तियों से मिल चुके हैं। पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा कार्यालय में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों का जमावड़ा लगा था। जिसमें बोनी कपूर से लेकर जयाप्रदा तक मौजूद थीं। इससे पहले पीएम मोदी 10 और 11 जनवरी को दिल्ली में पीएम आवास पर बॉलीवुड के यूथ कलाकारों से मिले थे। जिसमें रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट और एकता कपूर तक शामिल थीं। वही एकता कपूर, जिन्हें छोटे पर्दे की क्वीनमेकर कहा जाता है। यहां तक केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कभी इनकी ही नर्सरी से निकली थीं। ईरानी आज मोदी कैबिनेट में शामिल हैं और यूथ की आइकॉन हैं।
विदेशी जमीं पर प्रियंका से मिले थे मोदी
वहीं 2000 की मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड में पीसी चॉप के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा से मोदी की मुलाकात की चर्चा तो देश ही नहीं विदेशों तक है। 2017 में विदेश दौरे के दौरान बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी से प्रियंका चोपड़ा ने मुलाकात की थी। 2018 में पीएम मोदी प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का-विराट की शादी समारोह में भी शामिल हुए थे। पीएम मुंबई में भी बॉलीवुड के कई कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा हो या अनुष्का शर्मा यूथ में इनका क्रेज है। एक बड़ा वर्ग इन्हें अपना आइडियल मानता है।
ये भी पढ़ें: बिहार में NDA के फ्रेम से गायब JDU, क्या ‘सुशासन बाबू’ ने मोदी के सामने टेक दिए घुटने?
प्रोड्यूसरों से भी मिल चुके हैं पीएम
18 दिसंबर 2018 को भारतीय फिल्म जगत के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल थे। इसके जरिए भी एक बड़ा संदेश गया था।
ये भी पढ़ें: BJP-Congress की सियासी ‘महाभारत’ में तेज हुए ‘शब्द बाण’, अब दुर्योधन और अर्जुन की भी एंट्री!
फिल्म अभिनेताओं से पीएम की अपील
भारत युवाओं का देश है। यहां करीब 80 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 65 फीसदी मतदाता युवा हैं। पीएम मोदी चुनाव के दौरान बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा स्टार्स को ट्वीट टैग कर रहे हैं ताकि ये युवा वोटरों का ध्यान आकर्षित कर सकें। उन्होंने सलमान खान, आमिर खान, शाहरूख खान करण जौहर समेत कई हस्तियों को टैग किया था। पीएम ने ट्विटर पर लिखा कि अमिताभ बच्चन सलमान खान, आमिर खान, शाहरूख खान, करण जौहर से कहना चाहता हूं कि यह समय युवाओं को वोट देने के लिए अपने अंदाज में मोटिवेट करने का है। वोटरों में जागरूकता फैलाएं ताकि हम अपने लोकतंत्र और देश को मजबूत कर सकें। पीएम मोदी की गुजारिश को तीनों खान ने स्वीकार किया था। बॉलीवुड के किंगखान ने तो पीएम की अपील को हाथोंहाथ लेते हुए एक वीडियो भी शूट कर दिया। वहीं आमिर और सलमान ने भी युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की ।
चुनावी मैदान में हैं स्टार्स
पीएम मोदी ने बॉलीवुड के कई स्टार्स को अपनी पार्टी में शामिल कर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। गुरदासपुर से सनी देओल को तो गोरखपुर से भोजपुरी फिल्म अभिनेता रविकिशन को टिकट देकर उन्होंने एक नया ट्रंप कार्ड खेला है। मोदी यह बात अच्छी तरह समझ रहे हैं कि इन स्टार्स से बड़ी संख्या में युवा जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: RTI पर भारतीय वायुसेना का जवाब, सितंबर 2016 से पहले किसी सर्जिकल स्ट्राइक का आंकड़ा नहीं
बिग बी भी कर चुके हैं विज्ञापन
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के लिए सदी के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक करते दिख रहे हैं। अमिताभ बच्चन इससे पहले भी नरेंद्र मोदी की अपील पर गुजरात के लिए कई विज्ञापन कर चुके हैं। नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए अमिताभ बच्चन को पर्यटन विभाग का ब्रांड अंबेसेडर बनाया था। जिसमें अमिताभ बच्चन गुजरात के कच्छ में विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के फिर बिगड़े बोल, कहा- मोदी को मारना चाहती हूं लोकतंत्र का कड़ा तमाचा
सलमान के साथ मोदी की पतंगबाजी
इसके अलावा पीएम मोदी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन की भी तारीफ कर चुके हैं। भाजपा तो चुनाव के दौरान इस फिल्म को एक बार फिर से बड़ी स्क्रीन पर लाने की मांग कर रही है। पीएम बनने से पहले बॉलीवुड स्टार्स के साथ मोदी की पतंग उड़ाने की तस्वीर तो कई बार सामने आ चुकी है। गुजरात में सीएम रहने के दौरान वो सलमान के साथ कई बार पतंग उड़ा चुके हैं। मोदी इस बात को पहले ही भांप चुके थे कि यूथ आइकॉन के जरिए ही युवाओं में पैठ बनाई जा सकती है और इसके लिए सेलिब्रिटीज से संपर्क करना फायदे का सौदा है। इसी के जरिए एक बार फिर सत्ता के सिंहासन तक पहुंचा जा सकता है।