बीजेपी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि संगठन और सरकार को लेकर ग्लोबल मीडिया से लेकर विपक्षी दलों की ओर से कई मौकों पर गलत बातें प्रचारित की जाती हैं। पार्टी को किसी धर्म या संप्रदाय विरोधी ठहराने की कोशिश होती है। जबकि, भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास की भावना से कार्य करती है। बीजेपी किसी जाति या धर्म का तुष्टिकरण करने में यकीन नहीं रखती। पार्टी अंत्योदय की विचारधारा के आधार पर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देने की दिशा में कार्य करती है। ऐसे में विदेशी दूतों से सीधे सवाल कर उन्हें भाजपा संगठन और सरकार की नीतियों की जानकारी देकर सारी गलतफहमियां दूर करने की कोशिश है। 2014 और 2019 में लगातार प्रचंड बहुमत से सरकार बनने के बाद विश्व बिरादरी में भाजपा के बारे में अधिक से अधिक जानने की उत्सुकता बढ़ी है। ऐसे में विदेशी दूतों के साथ यह कार्यक्रम काफी उपयोगी है।।
फ्रांस के मिशन हेड इमैनुएल लेनैन, यूरोपीय संघ के यूगो एस्टुटो, पुर्तगाल के कार्लोस परेरा मार्क्स, स्विट्जरलैंड के राल्फ हेकनर, पोलैंड के एडम बुराकोव्स्की, रोमानिया के डेनिएला सेजोनोव ताने, बांग्लादेश के मुहम्मद इमरान, सिंगापुर के साइमन वोंग वी कुएन, स्लोवाकिया के रॉबर्ट मैक्सियम, इटली के विन्सेन्ज़ो डी लुका, हंगरी के एंड्रास लास्ज़लो किराली, वियतनाम के फाम सान चाऊ और नॉर्वे के हैंस जैकब फ्राइडेनलुंड बीजेपी मुख्यालय पर जेपी नड्डा के साथ बैठक में उपस्थित रहे।