scriptकौन हैं बाहुबली Vijay Mishra? तीन दशक पहले ऐसे की थी राजनीति की शुरुआत | Who is Vijay Mishra and why is he detained by police | Patrika News
राजनीति

कौन हैं बाहुबली Vijay Mishra? तीन दशक पहले ऐसे की थी राजनीति की शुरुआत

UP के भदोही से MLA विजय मिश्रा ब्राहृाण-ठाकुर राजनीति को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं
विधायक विजय मिश्रा ने योगी सरकार पर ब्राहृाण विरोधी होने का आरोप लगाया

Aug 15, 2020 / 06:27 pm

Mohit sharma

कौन हैं बाहुबली Vijay Mishra? तीन दशक पहले ऐसे की थी राजनीति की शुरुआत

कौन हैं बाहुबली Vijay Mishra? तीन दशक पहले ऐसे की थी राजनीति की शुरुआत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के भदोही से विधायक विजय मिश्रा ( Bhadohi MLA Vijay Mishra ) ब्राहृाण-ठाकुर राजनीति को लेकर इन दिनों खासी चर्चा में हैं। विधायक विजय मिश्रा ( MLA Vijay Mishra ) ने योगी सरकार ( Yogi Sarkar ) पर ब्राहृाण विरोधी ( Anti Brahmin ) होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने और उनके परिवार ने सरकार से अपनी जान का खतरा बताया है। विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका है। यूपी पुलिस को मिश्रा की तलाश है।

IMD का अलर्ट: इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, Independence Day पर ऐसा रहेगा मौसम का हाल

io.png

पुलिस जानकारी के अनुसार विजय मिश्रा के खिलाफ कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं और वहां की पुलिस लगातार उनकी तलाश में थी। विजय मिश्रा को उस से गिरफ्तार किया गया जब वह जब शुक्रवार को कार से आगर मालवा जिले से गुजर रहे थे।

राजनीतिक छवि—
दरअसल, विजय मिश्रा एक कट्टर ब्राम्हण वादी छवि के नेता हैं। उनको उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ब्राम्हण बाहुबली नेता के तौर पर जाना जाता है। मध्यप्रदेश के रीवा में भी विजय मिश्रा के नाम का डंका बजता है।

Hindi News / Political / कौन हैं बाहुबली Vijay Mishra? तीन दशक पहले ऐसे की थी राजनीति की शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो