राजनीति

PM मोदी जब पाकिस्तान से निपटने में असमर्थ हैं, तो दिल्ली पुलिस को कैसे संभालेंगे: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
दिल्‍ली को नहीं देना चाहते पूर्ण राज्‍य का दर्जा
दिल्‍ली को लूट रही है केंद्र सरकार

Mar 05, 2019 / 12:15 pm

Dhirendra

Arvind Kejriwal

नई दिल्‍ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि जब पीएम पाकिस्तान से निपटने में असमर्थ हैं तो उनसे दिल्ली पुलिस को संभालने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाए तो पुलिस अधिकारी विधायकों और आम लोगों की बातें सुनेंगे।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘पाक को जवाब देने से डरती थी UPA सरकार’

काम में रोड़ा अटकाने का आरोप
मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से दिल्ली पुलिस का प्रभार देने के लिए कहा है, लेकिन वह कहते हैं कि वह इस बात पर गौर फरमाएंगे। उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए केंद्र पर बाधाएं उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाए तो पुलिस अधिकारी विधायकों और आम लोगों की बातें सुनेंगे।
एयर स्‍ट्राइक पर सिद्धू का विवादित बयान, बालाकोट में 300 आतंकी मारे या पेड़ गिराए?

 

दिल्‍ली को मिले प्राथमिकता
सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के लोग 1.5 लाख करोड़ रुपए आयकर देते हैं। इसके बदले दिल्‍ली को केंद्र से केवल 325 करोड़ रुपए प्राप्त होते हैं। उन्‍होंने कहा कि पहले तो अंग्रेजों ने हमें लूटा और अब केंद्र सरकार हमें लूट रही है। उन्होंने मांग की कि कॉलेजों में दाखिले और नौकरियों में भी दिल्ली के लोगों को विशेष प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

Hindi News / Political / PM मोदी जब पाकिस्तान से निपटने में असमर्थ हैं, तो दिल्ली पुलिस को कैसे संभालेंगे: केजरीवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.