राजनीति

आरजेडी की ओर से कॉल रिजेक्‍ट होने के बाद क्‍या करेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार?

नीतीश ने सियासी कयास पर विराम देते हुए कहा कि राजनेताओं के बीच राजनीतिक रिश्तों के साथ-साथ सामाजिक रिश्ते भी होते हैं।

Jun 27, 2018 / 08:28 am

Dhirendra

आरजेडी की ओर से कॉल रिजेक्‍ट होने के बाद क्‍या करेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार?

नई दिल्‍ली। पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में सरगर्मी चरम पर है। ऐसा सीएम नीतीश कुमार के लगातार बदलते बयानों की वजह से है। यही कारण है कि हर बात के अलग-अलग मायने निकाले जाते हैं। इसलिए सोमवार को नीतीश कुमार ने जब फोनकर लालू जी का हाल जाना तो उसके भी अलग अर्थ निकाले गए। पटना में उनके कॉल को जेडीयू और भाजपा गठबंधन टूटने के कयास लगाए जाने लगे। वहीं सीएम के फोन के बाद लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्‍वी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा, चचा आपको चार महीने बाद लालू जी की आई याद। आपने ऐसा करने में देर कर दी। लेकिन राजनीतिक गोशिप के बीच अहम सवाल यह है कि जिस तरह से सीएम अनिर्णय की स्थिति में उसका उन्‍हें भविष्‍य में नुकसान हो सकता है। या फिर इन सबके बावजूद वो गठबंधन को बचा ले जाएंगे। इस सवाल की अहमियत इस बात को लेकर भी है कि उन्‍होंने मोदी सरकार पर देश की राजनीतिक फिजां खराब करने का आरोप लगाया था।
जेडीयू-भाजपा गठबंधन टूटने के कगार पर है
आपको बता दें कि बिहार में जेडीयू और भाजपा गठबंधन सरकार के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। खासतौर से लोकसभा सीटों के बंटवारों को लेकर तालमेल बिगड़ गया है। बिहार में बड़ा भाई कौन इस बात को लेकर दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। हालांकि भाजपा ने बिहार में नीतीश को बड़ा भाई मान लिया है लेकिन मोदी सरकार की मजबूरी ये है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 40 में से 22 सीटों पर जीत मिली थी। अगर भाजपा केवल 22 सीटों पर ही चुनाव लड़ भी ले तो भी दोनों की तकरार खत्‍म होने के आसार नहीं है। ऐसा इसलिए कि शेष 18 सीटों पर जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी और राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी को आपस में तालमेल बैठाने होंगे। 22 सीटों पर चुनाव न लड़ने की स्थिति में भाजपा का गणित पूरी तरह से बिगड़ जाएगा। यहां तक टिकट कटने वाले सांसद पार्टी के खिलाफ आवाज भी बुलंद कर सकते हैं। इसलिए गठबंधन के समक्ष सबसे बड़ी समस्‍या सीटों के तालमेल को लेकर है1
भाजपा को अकेले चुनाव लड़ने की धमकी
सीटों के बंटवार को लेकर अभी तक दोनों पार्टियों के बीच तालमेल न होने से बयानबाजी का सिलसिला चरम पर है। हालांकि भाजपा इस मामले में संभलकर बयान दे रही है लेकिन जेडीयू के नेता पूरी तरह से मुखर हो चुके हैं। भाजपा के इस दावे पर कि वो तो कम से कम 22 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ही, जेडीयू प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने धमकी दी थी कि अगर भाजपा में ताकत है तो अकेले चुनाव लड़ ले। इसके बाद हाल ही में संजय सिंह ने भी बयान दिया कि भाजपा गठबंधन की बात न कर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करे। वहीं सीएम नीतीश कुमार खुद मोदी सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। नोटबंदी की तारीफ करने वाले सीएम कुमार ने पहले तो नोटबंदी की आलोचना की और मंगलवार को उन्‍होंने केंद्र सरकार पर देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप जड़ दिया।
लालू का मुंबई में चल रहा है इलाज
आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो और और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का मुंबई के एक अस्पताल में फिस्टुला का ऑपरेशन पिछले रविवार को हुआ था। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, लेकिन मीडिया में यह खबर मंगलवार को फैली और उसके अलग-अलग मायने निकाले

Hindi News / Political / आरजेडी की ओर से कॉल रिजेक्‍ट होने के बाद क्‍या करेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.