सियाचिन से आया चौंकाने वाला वीडियो, सैनिकों को हथौड़े से तोड़ने पड़ रहे अंडे और टमाटर
गृह मंत्रालय को सौंपी गई कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट
राज्यपाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने लोकसभा चुनावों में जीत और गृह मंत्री बनने के लिए बधाई दी। करीब 20 मिनट तक चली मुलाकात के बाद त्रिपाठी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है। हाल ही के दिनों में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और केंद्र की बीजेपी के करीब एक दर्जन से अधिक समर्थक हिंसा में मारे गए हैं।
उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर आठवले का तंज, 10 बार भी राम मंदिर जाने से कुछ नहीं होगा
सभी दलों से शांति बनाए रखने की अपील: राज्यपाल
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए राज्यपाल त्रिपाठी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजनीतिक हिंसा पर मैं पहले ही अपनी चिंता जता चका हूं। आज इसे लेकर गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात हुई है। बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए मैंने सभी राजनीतिक दलों से अपील है।
जब राज्यपाल से हुआ राष्ट्रपति शासन पर सवाल
बंगाल के राज्यपाल से जब राष्ट्रपति शासन के संबंध में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना मेरे क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। इसके साथ ही उन्होंने इशारा किया कि अगर जल्द ही हालात पर काबू नहीं पाया जा सका तो वे सर्वदलीय बैठक भी बुला सकते हैं।
केजरीवाल को हर्षवर्धन का जवाब- मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉप है, लागू करें आयुष्मान भारत
बीजेपी कर सकती है राष्ट्रपति शासन की मांग: विजयवर्गीय
वहीं दूसरी ओर पार्टी के महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रपति शासन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वैचारिक तौर पर राष्ट्रपति शासन से खिलाफ है लेकिन ममता बनर्जी राज्य को संभालने में पूरी तरह नाकाम हैं। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में ऐसे ही हालात रहे तो केंद्र को हस्तक्षेप करना पड़ सकता है, इसलिए हम धारा 356 की मांग करते हैं।
बंगाल हिंसा पर केंद्र ने जारी की एडवाइजरी
रविवार को केंद्र ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाने के बाद भी जारी राजनीतिक हिंसा पर एक एडवाइजरी जारी की है। बताया जा रहा है कि केंद्र ने इसे लेकर बंगाल सरकार को लताड़ा है। इस एडवाइजरी में कहा गया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों में भरोसा जगाने में राज्य की कानून प्रवर्तन मशीनरी की एक विफलता है। यह सुनिश्चित कराने की सख्त सलाह दी जाती है कि कानून-व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें, ED को शक- ब्रिटेन में हैं 6 और अवैध संपत्तियां
एक जून को हिंसा में चार मौत
बता दें कि एक जून को उत्तर 24 परगना जिले में चुनाव बाद हिंसा में कथित रूप से चार लोगों की मौत हो गई। इसके पहले भी हिंसक घटनाएं हुई थीं, जिसमें बीजेपी और टीएमसी के लोग शामिल थे। इसे लेकर सोमवार को बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।