26 जनवरी वाली घटना से पुलिस ने लिया सबक, इस बार किसानों को रोकने के लिए किए ये खास इंतजाम
ममता बनर्जी ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चेहरे पर मास्क पहना हुआ
सामुहिक शादी समारोह के दौरान संथाली नृत्य का भी आयोजन किया गया। जिसमें 66 वर्षीय ममता बनर्जी ने भी अन्य डांसर्स के साथ डांस किया। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में अन्य संथाली डांसर्स मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाथ पकड़े हुए हैं और डोल नंगाड़ों की थाप पर डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में ममता बनर्जी ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चेहरे पर मास्क पहना हुआ है। आपको बता दें कि संथाली डांस का यह वीडियो ममता बनर्जी की उस तस्वीर के वायरल होने के बाद में आया, जिसमें वह एक आदिवासी गांव में खाना बनाती दिखाई पड़ रहीं थी। जबसे ममता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तब से 13000 से अधिक लोगों ने इसको देख चुके हैं।
Budget में Corona Vaccination के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान, जानिए किसको लगेगी फ्री वैक्सीन?
पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि कांटे की टक्कर भारतीय जनता पार्टी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच में देखने को मिल रही है। भाजपा ने पिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल में अपनी राजनीति गतिविधि बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुद पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है, वहीं टीएमसी कहा कहना है कि इस बार चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता भगवा पार्टी को उसकी औकात दिखाएगी। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाली और गैर-बंगाली में फूट डालने का भी आरोप लगाया है।