बीजेपी नेता के गार्ड रहे सुभब्रत चक्रवर्ती की मौत के मामले में सीआईडी ने उन्हें तलब किया है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में कभी ममता के खास रहे और फिर नंदीग्राम से बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी को कल यानी 6 सितंबर को पेश होने को कहा गया है।
यह भी पढ़ेंः West Bengal: बीजेपी को एक और झटका, कालियागंज से विधायक सुमन रॉय TMC में हुए शामिल पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता और कभी ममता के खास रहे शुभेंदु अधिकारी इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। एक तरफ विधायकों को पार्टी छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा जिससे आलाकमान नाराज है तो वहीं अब अन्य कानूनी चक्करों ने भी उनकी मुश्किल बढ़ा दी है।
CID शुभेंदु अधिकारी के बॉडीगार्ड के मौत के मामले की जांच कर रही है और जुलाई में इसी जांच के सिलसिले में शुभेंदु अधिकारी के घर सीआईडी की टीम पहुंची थी। पूर्बी मेदिनीपुर के कांठी में स्थित इसी घर पर तीन साल पहले उनके बॉडीगार्ड ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।
ये है मामला
तीन वर्ष पहले 13 अक्टूबर 2018 की सुबह करीब 10:30 बजे बॉडीगार्ड सुभब्रत ने कथितौर पर खुद को सिर में गोली मार ली थी। अगले दिन कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।
सुभब्रत की पत्नी सुपर्ना ने पुलिस को शिकायत करके कहा था कि उन्हें खुदकुशी के एंगल पर शक है और जांच की जाए।
तीन वर्ष पहले 13 अक्टूबर 2018 की सुबह करीब 10:30 बजे बॉडीगार्ड सुभब्रत ने कथितौर पर खुद को सिर में गोली मार ली थी। अगले दिन कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।
सुभब्रत की पत्नी सुपर्ना ने पुलिस को शिकायत करके कहा था कि उन्हें खुदकुशी के एंगल पर शक है और जांच की जाए।
ममता की जवाबी कार्रवाई तो नहीं
दरअसल सीईआईडी की ओर से शुभेंदु अधिकारी को ऐसे समय तलब किया गया है, जब दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाले के मामले में बुलाया है।
दरअसल सीईआईडी की ओर से शुभेंदु अधिकारी को ऐसे समय तलब किया गया है, जब दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाले के मामले में बुलाया है।
यह भी पढ़ेंः West Bengal By Election: चुनाव आयोग ने किया उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब है मतदान और कब आएंगे परिणाम राजानीतिक हलको में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ सीआईडी कार्रवाई अपने भतीजे पर हो रही केंद्र की कार्रवाई का ही जवाब है। बहराल चुनाव आयोग ने प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 30 सितंबर को भवानीपुर समेत तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जबकि 3 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। ऐसे में ईडी और सीआईडी की जांच के चलते भी उपचुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज होने की संभावना है।