इस दौरान ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के नाम का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि टीएमसी में टी का अर्थ टेंपल यानि मंदिर है, एम का अर्थ मॉस्क यानि मस्जिद और सी का अर्थ चर्च यानि गिरजाघर है। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि टीएमसी एक राष्ट्रीय पार्टी है और वह भारत में कहीं भी जा सकती है किसी भी राज्य में चुनाव लड़ सकती है।
ममता के इस बयान पर उनसे पूछा गया कि क्या 2024 में उनकी नजर पीएम पद है तो बंगाल सीएम इसका जवाब देने से बचती नजर आईं। हालांकि उन्होंने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने को कहा। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में टीएमसी की भूमिका सिर्फ वोट काटना नहीं है बल्कि पार्टी राज्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी। टीएमसी यहां चुनाव लड़ रही है क्योंकि हम राज्य को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करेंगे।