राजनीति

West Bengal By Election: शुभेंदु अधिकारी बोले-BJP के लिए भवानीपुर में जीतना मुश्किल, जानिए क्या बताई वजह

West Bengal By Election बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने ममता बनर्जी के खिलाफ भरा नामांकन, 30 सितंबर को होना है चुनाव

Sep 13, 2021 / 04:47 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में उपचुनाव ( West Bengal By Election )की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर ( Bhawanipur ) को लेकर सियासी पारा गर्मा गया है। इस सीट से जहां तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) प्रमुख ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee )चुनावी मैदान में तो वहीं बीजेपी से प्रियंका टिबरेवाल उनको टक्कर दे रही हैं। लेकिन इस बीच नंदीग्राम में ममता को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari ) का बड़ा बयान सामने आया है।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि भवानीपुर में दीदी के खिलाफ जीतना बीजेपी के लिए मुश्किल। प्रिटंका टिबरेवाल के नामांकन को दौरान उनके साथ आए शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि, दीदी के पास वोट लूटने के लिए गुंडे हैं। ऐसे में उनसे जीतना मुश्किल है।
यह भी पढ़ेंः West Bengal By Election: BJP से प्रियंका टिबरेवाल तो माकपा से श्रीजीब विश्वास ने भरा नामांकन, ममता बनर्जी से है मुकाबला

पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भवानीपुर चुनाव बीजेपी के लिए कठिन है क्योंकि दीदी के पास वोट लूटने के लिए गुंडे हैं।

शुभेंदु ने कहा, मैंने नंदीग्राम से ममता बनर्जी को हराया था और इस बार भी अगर मतदान शांतिपूर्ण रहा तो प्रियंका टिबरेवाल भी ऐसा करेंगी। ममता बनर्जी की हार होगी। प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि हमारा स्लोगन है, ‘बांग्ला बचाओ, बंगाली को बचाओ।’
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘शास्त्रों के मुताबिक हम अच्छे कर्मों के लिए आए हैं। लड़ाई अकेले प्रियंका टिबरेवाल की नहीं है। पश्चिम बंगाल में सारा लोकतंत्र प्यारे लोगों की लड़ाई है। मैं तो यह भी कहूंगा कि अखंड भारत का सपना देखने वाले, बेहतर देश का सपना देखने वालों का यह संघर्ष है।’
यह भी पढ़ेँः West Bengal By Election: प्रियंका टिबरेवाल ने ममता बनर्जी के खिलाफ शुरू किया प्रचार, जानिए क्या बोले दिलीप घोष

दरअसल सोमवार शाम को बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह, सांसद सौमित्र खान, पूर्व एमपी दिनेश त्रिवेदी और शिशिर बजौरिया का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करेगा। इस दौरान वे टीएमसी की ओर से हिंसक घटनाओं समेत अन्य मुद्दों पर बात करेंगे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को तीन सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें सबसे ज्यादा नजर भवानीपुर सीट पर ही टिकी है। वहीं 3 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

Hindi News / Political / West Bengal By Election: शुभेंदु अधिकारी बोले-BJP के लिए भवानीपुर में जीतना मुश्किल, जानिए क्या बताई वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.