राजनीति

West Bengal By Election: भवानीपुर सीट पर कांग्रेस का बड़ा फैसला, ममता बनर्जी के खिलाफ नहीं उतारेगी प्रत्याशी

West Bengal By Election ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस भवानीपुर सीट पर नहीं उतारेगी प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक दिन में ही लिया यू-टर्न

Sep 08, 2021 / 10:17 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल उपचुनाव ( West Bengal By Election ) को लेकर राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के लिए राहत की खबर सामने आई है। दरअसल कांग्रेस भवानीपुर विधानसभा सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार ना उतारने का फैसला लिया है।
भवानीपुर उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारने का वादा करने के एक दिन बाद कांग्रेस ने अपने रुख पर यू-टर्न ले लिया और कहा कि पार्टी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ किसी को खड़ा नहीं करेगी। इसकी पुष्टि खुद राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने की।
यह भी पढ़ेंः West Bengal: शुभेंदु अधिकारी की बढ़ सकती है मुश्किल, कोर्ट के फैसले के खिलाफ डिविजन बेंच में दायर की याचिका

ममता के खिलाफ प्रचार से भी दूरी
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बहरामपुर में कहा कि, एआईसीसी के निर्देश के मुताबिक कांग्रेस 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले न तो बनर्जी के खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारेगी और न ही उनके खिलाफ प्रचार करेगी।
दरअसल एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि कांग्रेस ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर से उम्मीदवार उतारेगी। पीसीसी के अधिकांश सदस्य इस तरह के फैसले के पक्ष में हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।
ये हो सकती है कांग्रेस की रणनीति
ममता के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने के फैसले के पीछे कांग्रेस की बड़ी रणनीति है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर चल रही हैं। इसके लिए वे सभी दलों से एकजुट होने की अपील कर रही हैं। ऐसे में स्थानीय स्तर पर कांग्रेस अन्य दलों का सहयोग कर रही है।
यह भी पढ़ेंः West Bengal: BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में ममता, मुकुल रॉय का दावा संपर्क में हैं 24 भाजपा के विधायक

माकपा उतारेगी अपना उम्मीदवार
ममता बनर्जी के खिलाफ जहां कांग्रेस ने दूरी बनाने का फैसला किया है वहीं भवानीपुर सीट पर माकपा अपना प्रत्याशी उतारेगी। माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा, ‘हम एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे क्योंकि टीएमसी और बीजेपी के खिलाफ एक विकल्प की जरूरत है।

Hindi News / Political / West Bengal By Election: भवानीपुर सीट पर कांग्रेस का बड़ा फैसला, ममता बनर्जी के खिलाफ नहीं उतारेगी प्रत्याशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.