राजनीति

West Bengal By Election: चुनाव आयोग ने जारी नहीं किए भवानीपुर में हुए मतदान के आंकड़े, BJP ने उठाया सवाल

West Bengal By Election हाईवॉल्टेज सीट भवानीपुर पर नहीं थम रहा बीजेपी-टीएमसी के बीच तनाव, अब भाजपा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

Oct 01, 2021 / 11:06 am

धीरज शर्मा

West Bengal By Election

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल उपचुनाव ( West Bengal By Election ) की हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर ( Bhawanipur ) शुरू से ही चर्चा में रही। मतदान के बाद भी इस सीट को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। दरअसल इस चर्चा की वजह है चुनाव आयोग की ओर से भवानीपुर में हुए मतदान का आंकड़ा जारी ना करना।
आयोग की ओर से भवानीपुर में 30 सितंबर को हुई वोटिंग के आंकड़े जारी नहीं किए जाने के बाद विपक्षी दल बीजेपी ( BJP ) ने निशाना साधा है। बीजेपी ने सवाल किया है कि आखिर चल क्या रहा है?
यह भी पढ़ेँः West Bengal By Election: ममता बनर्जी की जीत के लिए TMC सांसद ने किया यज्ञ, BJP ने की नजरबंद करने की मांग

पश्चिम बंगाल उपचुनाव की हाईवोल्टेज सीट भवानीपुर सीट पर अभी भी गहमागहमी जारी है। यहां हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है, बावजूद आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म नहीं हुआ है। अब बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, निर्वाचन क्षेत्र में मतदान खत्म होने के बाद भी अबतक मतदान के आंकड़े अपलोड नहीं किए गए हैं। ऐसे में अमित मालवीय ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- आखिर चल क्या रहा है?
मालवीय का यह ट्वीट देर रात को आया। इसमें उन्होंने लिखा- चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दोपहर तीन बजे तक 48.08 फीसदी तक मतदान हुआ था, शाम पांच बजे यह 53.32 फीसदी पहुंचा, दो घंटे में सिर्फ 5.24 प्रतिशत वोटिंग ही बढ़ी। जो समझ से परे हैं। लेकिन वोटिंग खत्म होने के दो घंटे बाद भी फाइनल आंकड़े जारी नहीं कए गए हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा- आखिर चल क्या रहा है?
चुनाव आयोग आज जारी करेगा आंकड़े
चुनाव आयोग ने बताया कि भवानीपुर सीट पर शाम छह बजे तक मतदान कितने फीसदी हुआ, इसके आंकड़े शुक्रवार को जारी की जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः West Bengal By Election:बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मतदाताओं से अपील, बंगाल के विकास के लिए ‘दीदी’ को ना दें वोट

ममता बनर्जी की साख दांव पर
भवानीपुर सीट से लड़ रही टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की साख दांव पर है। चुनाव जीतने पर उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी बनी रहेगी। ममता को चुनौती देने के लिए बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के साथ 12 अन्य प्रत्याशी चुनौती दे रहे हैं। हालांकि इसमें से ज्यादातर मनोरंजन और मशहूर होने के चक्कर में चुनाव लड़ रहे हैं। प्रियंका के अलावा सीपीआई(एम) के श्रीजीब बिस्वास चुनाव लड़ रहे हैं।

Hindi News / Political / West Bengal By Election: चुनाव आयोग ने जारी नहीं किए भवानीपुर में हुए मतदान के आंकड़े, BJP ने उठाया सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.