scriptWest Bengal: हुगली से BJP की सांसद लॉकेट चर्टजी लापता! जानिए क्या है पूरा मामला | West Bengal BJP MP Locket Chatterjee Missing Poster adjacent to the area of Hooghly Parliamentary Constituency | Patrika News
राजनीति

West Bengal: हुगली से BJP की सांसद लॉकेट चर्टजी लापता! जानिए क्या है पूरा मामला

West Bengal विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही प्रदेश में बीजेपी के लिए अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही हैं। इस बीच हुबली से सांसद लॉकेट चटर्जी के लापता होने की खबर ने सियासी हलचल बढ़ गई है। दरअसल हुगली जिले के सिंगुर में भारतीय जनता पार्टी किसानों की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना दे रही है। लेकिन इस धरने पर इलाके की सांसद ही नदारद हैं।

Dec 15, 2021 / 05:17 pm

धीरज शर्मा

West Bengal BJP MP Locket Chatterjee Missing Poster adjacent to the area of Hooghly Parliamentary Constituency
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में एक बा फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दरअसल बंगाल में बीजेपी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद से नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि बीजेपी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है। इतना ही नहीं मौजूदा नेता भी जमीनी स्तर पर काम करते नजर नहीं आ रहे हैं। बुधवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जब बीजेपी नेता लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं पहुंचीं तो मामले ने तूल पकड़ लिया। दरअसल बीजेपी की हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी ( Locket Chatterjee ) लापता बताई जा रही हैं।
बंगाल में बुधवार को एक अजीब नजारा देखने मिला। बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी के लापता होने का पोस्टर संसदीय क्षेत्र हुगली ( Hooghly ) के पांडुआ इलाके में चस्पा मिला। यही नहीं इस पोस्टर को उनके क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों बीडीओ कार्यालय, पंचायत कार्यालय और तेलीपाड़ा जंक्शन सहित कई जगहों पर देखा गया।
यह भी पढ़ेँः Karnataka MLC Election Result: कड़े मुकाबले के बीच बहुमत से चूकी BJP, जानिए कांग्रेस और जेडीएस का हाल

794.jpg

पोस्टर किसने लगाया पता नहीं

बीजेपी सांसद के लापता होने का पोस्टर लोगों ने या फिर विरोधी पार्टियों ने लगाया इसको लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पोस्टर के नीचे किसी का नाम भी नहीं लिखा है।

पोस्टर में ये लिखा
हुगली संसदीय क्षेत्र में जो पोस्टर लगे हैं उस पर लिखा है…’मैं पोस्टर पर लिखे लापता सांसद लॉकेट चटर्जी को ढूंढना चाहता हूं।’ इस पोस्टर के मिलने से हुगली जिले में खलबली मच गई है।
ये है मामला

दरअसल हुगली जिले के सिंगुर में भारतीय जनता पार्टी किसानों की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना दे रही है। लेकिन इस धरने पर इलाके की सांसद ही नदारद हैं। यही वजह है कि इस तरह के पोस्टर देकने को मिल रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि लॉकेट चटर्जी संसद के शीतकालीन सत्र के चलते इस आंदोलन में शामिल नहीं हुई हैं।
कोरोना संकट में भी नजर नहीं आईं

तृणमूल पांडुआ प्रखंड अध्यक्ष असित चट्टोपाध्याय के मुताबिक हुगली सांसद लंबे समय से पांडुआ या हुगली जिले में नहीं नजर नहीं आई हैं। यही वजह है कि संसदी क्षेत्र के लोग उन्हें ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों की सुध नहीं ली।
यह भी पढ़ेँः सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी ने निकाला मार्च, बोले-बहस के लिए सदन नहीं आते प्रधानमंत्री, ये लोकतंत्र चलाने का तरीका नहीं

2019 में जीता लोकसभा चुनाव

लॉकेट चटर्जी वर्ष 2019 में हुगली लोकसभा चुनाव में जीत अर्जित की। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की रत्ना दे नाग को हराकर सांसद चुनी गई थी। दरअसल पांडुआ हुगली लोकसभा में सात विधानसभाओं में से एक है। इस बीच, बीजेपी ने लॉकेट चटर्जी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें उत्तराखंड चुनाव का प्रभारी बनाकर भेजा गया है।

Hindi News / Political / West Bengal: हुगली से BJP की सांसद लॉकेट चर्टजी लापता! जानिए क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो