राजनीति

बाबुल सुप्रियो के निशाने पर ममता, कहा- अब उनकी एक्सपायरी डेट बहुत नजदीक

भाजपा और ममता बनर्जी के बीच चल रही सियासी तनातनी
बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला बोला
ममता बनर्जी और टीएमसी नेताओं को बताया गंदी राजनीति में लिप्त

Jun 05, 2019 / 03:05 pm

Mohit sharma

बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। भाजपा और ममता बनर्जी के बीच चल रही सियासी तनातनी थमने का नाम नहीं ला रही है। अब केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला बोला है। सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी और टीएमसी ऐसी गंदी बदबूदार हिंसा में लिप्त राजनीति करने वाले लोगों का नेतृत्व कर रही है, जो ‘जय श्री राम’ का भी राजनीतिकरण करने से नहीं चूक रहे।

टीडीपी सांसद ने नानी ने पार्टी व्हिप पद किया अस्वीकार, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

 

https://twitter.com/hashtag/Eid?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने महिला को मौत के घाट उतारा, घाटी में संघर्ष

‘ममता की एक्सपायरी डेट अब नजदीक आ गई’

सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने अभी ममता बनर्जी का पागलपन से भरा भाषण सुना, जिसमें वह गला फाड़कर भाजपा को कोस रही थी। उन्होंने कहा कि ममता के बारे में वह बस यही कह सकते हैं कि उनकी एक्सपायरी डेट अब नजदीक आ गई है और बंगाल की जनता अब उनको बंगाल की खाड़ी से भी दूर फेंक देगी। केंद्रीय मंत्री ने ममता किसी धर्म को न मानने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी किसी भी धर्म का सम्मान नहीं करती। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की यह प्रतिक्रिया ममता बनर्जी के उस बयान के बाद में आई, जिसमें उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को निडर होने के लिए कहा था।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा

 

https://twitter.com/MamataOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw

पश्चिम बंगाल: दमदम में टीएमसी नेता की हत्या, बर्दवान में झड़प के बाद आगजनी

‘डरने की कोई जरूरत नहीं’

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक बार बुधवार को भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। एक जनसभा में ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘डरने की कोई जरूरत नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। उन्होंने कहा कि जब सूरज का उदय होता है तो उसकी किरणें बहुत तेज और कठोर होती हैं लेकिन बाद में सब कुछ नॉर्मल हो जाता है। इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है।

देश भर में मनाया जा रहा ईद—उल—फितर का त्योहार, दुनिया में ऐसे हुई थी ईद की शुरुआत

नौतपा के ताप से तप रही धरती, ज्योतिष विज्ञान से बढ़ते तापमान की ये है कनेक्शन

‘प्यार का नाम ईसाई और सिखों का नाम है बलिदान’

ममता बनर्जी ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम कैप्चर की हैं, उतनी ही तेजी से वो चले भी जाएंगे। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि त्याग का नाम हिंदू, ईमान का नाम मुसलमान, प्यार का नाम ईसाई और सिखों का नाम है बलिदान। उन्होंने कहा कि ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान और इसकी रक्षा भी हम ही करेंगे। इस दौरान ममता बनर्जी ने एक नारा देते हुए कहा कि जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा।

भारतीय वायुसेना के लापता AN-32 प्लेन का सुराग नहीं, खोज में जुटी सुखाई विमान

बाबुल सुप्रियो

केरल में जानलेवा निपाह वायरस की पहचान, लक्षण दिखते ही ऐसे करें बचाव

थमने का नाम नहीं ले रही हिंसक घटनाएं

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ा है। नॉर्थ 24 परगना के दमदम में मंगलवार को टीएमसी के एक नेता की गोली बरसा कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दमदम नगर निगम के वार्ड (6) अध्यक्ष निर्मल कुंडू के रुप में हुई है।

Hindi News / Political / बाबुल सुप्रियो के निशाने पर ममता, कहा- अब उनकी एक्सपायरी डेट बहुत नजदीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.