scriptओवैसी ने जूनागढ़ और UP का वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा राज में मुसलमान सुरक्षित नहीं | waisi targeted the government by sharing the video of Junagadh and UP | Patrika News
राजनीति

ओवैसी ने जूनागढ़ और UP का वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा राज में मुसलमान सुरक्षित नहीं

Owaisi: गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह को हुए लेकर विवाद के बाद पुलिस की कार्रवाई पर AIMIM के प्रमुख ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं।

Jun 18, 2023 / 01:46 pm

Prashant Tiwari

 waisi-targeted-the-government-by-sharing-the-video-of-junagadh-and-up

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

ऑल-इंडिया- मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जूनागढ़ और UP का दो वीडियो पोस्ट कर सरकार पर मुसलमानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इन दोनों घटनाओं पर असदुद्दीन ओवैसी ने शायराना अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
https://twitter.com/asadowaisi/status/1670115521654652928?ref_src=twsrc%5Etfw
दरगाह को बचाने पर पीट रही पुलिस
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किया। जिसमें पहला ट्वीट उनका गुजरात का है। इस पर उन्होंने लिखा कि गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह को तोड़ने का मुस्लिम युवकों ने विरोध किया तो जनता का रक्षक कहे जाने वाली पुलिस, मुस्लिम युवकों को उसी दरगाह के सामने अपने पट्टे से सबके सामने पीट रही है।
https://twitter.com/asadowaisi/status/1670115525895020547?ref_src=twsrc%5Etfw
मजदूर को दरख्त से बांध कर पीटा गया
वहीं, उन्होंने दूसरा वीडियो यूपी के बुलंदशहर का पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि बुलंदशहर में एक दिहाड़ी मजदूर को एक दरख़्त से बांध कर पीटा गया और JSR के नारे लगाने पर मजबूर किया गया।बाद में पुलिस की हमदर्दी तो देखिए मुजरिमों के खिलाफ़ कार्रवाई करने के बजाय साहिल को ही जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का दावा- चुनाव से पहले NDA में शामिल होंगे नीतीश, मेरी वजह से बंगाल में हारी BJP
अपने जुल्म के खिलाफ फरयाद लेकर कहां जाए
सांसद ओवैसी ने दोनों वीडियो शेयर करने के बाद लिखा की। यह सरकार मुसलमानों को टारगेट करने का मौका नहीं छोड़ती हमारे साथ एक समस्या ये भी है कि हम अपने ऊपर हुए जुल्म के खिलाफ फरियाद लेकर जाए तो जाए कहां? बता दें कि ओवैसी मोदी सरकार के खिलाफ काफी मुखर रहे है। संसद हो या कोई भी सार्वजनिक मंच पिछले 9 साल के दौरान उन्होंने सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा हैं।

Hindi News / Political / ओवैसी ने जूनागढ़ और UP का वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा राज में मुसलमान सुरक्षित नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो