इनमें से एक वीडियो को बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “गुजरात में अरविंद केजरीवाल के रोड शो में हिस्सा लेने के लिए लोगों को कैश बांट रही आप…बहुत क्रांतिकारी।”इस वीडियो में कुछ लड़के दिखाई दे रहे हैं जो रैली में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं और इन युवाओं को एक व्यक्ति कैश बाँट रहा है। इनसे जब एक कैमरामेन इनसे सवाल करता है तो ये AAP की रैली का उल्लेख करते हैं। इसके बाद कैमरे को बंद करने के लिए कह रहे हैं।
एक बीजेपी प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी पर हमला किया। उन्होंने लिखा, ये ‘गांधी’ का अनुसरण कर रहे लेकिन गकत तरीके से। 1) रोड शो के लिए भीड़ जुटाने के लिए नकद वितरण, 2) नवरात्रि पर शराब पर 25% की छूट देना, 3) कश्मीर में हिंदुओं और उनके नरसंहार का मज़ाक उड़ाना, 4) लगभग 300 यूनिट मुफ्त बिजली पड़ी है।”
इसके अलावा भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ऑटो वाले को कैश बाँट रहा है। इसको लेकर भी दावा किया है एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि “आज दोपहर वायरल हुए वीडियो क्लिप के आधार पर आप कार्यकर्ताओं ने गुजरात में अपने रोड शो में भाग लेने के लिए लोगों को कैश बांटे।”
हालांकि, इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और कई यूजर्स सवाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े –
केजरीवाल-मान का अहमदाबाद में रोड शो, कहा, दिल्ली, पंजाब के बाद अब हमें गुजरात में भी एक मौका दें