राजनीति

काशी में मोदी बोले, “देश को पुराना गौरव करना है हासिल”

मोदी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एक
समारोह में कहा कि भारत ने विश्व गुरू की भूमिका निभाई है

Dec 25, 2014 / 06:39 pm

Rakesh Mishra

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विश्व गुरू की भूमिका निभा चुके भारत की ओर 21वीं सदी निहार रही है । मोदी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एक समारोह में कहा कि भारत ने विश्व गुरू की भूमिका निभाई है। देश को वह पुराना गौरव हासिल करना है और इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा।

योग और गायपालन करो
उन्होंने कहा कि इसके लिए योग और गाय पालन की पुरानी परम्परा को अपनाना होगा। संयुक्त राष्ट्र संघ में आमतौर पर सामान्य प्रस्ताव पारित होने में दो-ढाई साल लग जाते हैं लेकिन योग संबंधी उनके प्रस्ताव को कुछ ही दिन में पारित कर 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाने की घाोषणा कर दी। पीएम ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में उनका पहला कार्यक्रम था और उन्होंने पूरी मजबूती से अपना प्रस्ताव रखा था । उन

कला और संगीत हमारी मजबूत विरासत
उन्होंने कहा कि कला और संगीत हमारी मजबूत विरासत है। योग के साथ इन दोनों को लेकर हम अपनी संस्कृति को दुनिया के सामने और बेहतर बना सकते है। भारत का संगीत मन डुलाता है जबकि अन्य स्थलों के संगीत तन डुलाते हैं। काशी में पर्यटक मां गंगा और भोले बाबा के कारण आते हैं लेकिन वे यहां हम लोगों की व्यवस्था के क ारण रूकेंगे। इसलिए व्यवस्था और दुरूस्त करनी है। तुलसीदास और कबीरदास जैसे लोगों के सम्बन्ध में स्कूल खुलने चाहिए। नाट्य मंचों के जरिये इनके बारे में छात्रों को जानकारी देनी चाहिए लेकिन आज स्थितियां बदली है।

आर्थिक विकास का बड़ा कारण स्वच्छता
पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान को आर्थिक विकास का एक बड़ा कारण बताया और कहा कि गंदगी के कारण औसतन सात हजार रूपए प्रति व्यकित खर्च होता है। यदि तीन लोगों का परिवार है तो यह 21 हजार रूपये मासिक हो जायेगा। मोदी का कहना था कि इससे घर की अर्थव्यवस्था डगमगा सकती है। स्वच्छता से सबसे अधिक फायदा गरीबों को ही होता है क्योंकि गरीब की आर्थिक स्थिति इन छोटे-छोटे कारणों से भी खराब होती है ।

Hindi News / Political / काशी में मोदी बोले, “देश को पुराना गौरव करना है हासिल”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.