मंत्री के रूप में कर रहे हैं अपने पद का दुरुपयोग – बयान
बयान में आगे कहा गया कि मंत्री थिरु वी सेंथिल बालाजी ने एक मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जांच को प्रभावित कर रहे हैं। और कानून और न्याय की उचित प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं। फिलहाल वह प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जांच किए जा रहे एक आपराधिक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत कुछ और आपराधिक मामलों की जांच राज्य पुलिस की ओर से की जा रही है।
यह भी पढ़े – तमिलनाडु भाजपा के राज्य सचिव एस.जी. सूर्या गिरफ्तार, सीएम एमके स्टालिन पर भड़के अन्नामलाई
ईडी ने बालाजी को 14 जून को किया था गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले नकदी मामले में बालाजी को 14 जून को गिरफ्तार किया था। छाती में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में 15 जून को मद्रास हाईकोर्ट ने सेंथिल बालाजी को निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई लेकिन उसने हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया था।
यूसीसी को लेकर स्टालिन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन ने समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
यह भी पढ़े – तमिलनाडु के मंत्री बालाजी की गिरफ्तारी वैध या अवैध पर हाई कोर्ट में हुई गरमागरम बहस