scriptउद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए राहुल कनाल | Uddhav Thackeray Another blow Aditya Thackeray Very close Rahul Kanal joins Shiv Sena Shinde faction | Patrika News
राजनीति

उद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए राहुल कनाल

Rahul Kanal joins Shiv Sena Shinde आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल ने शिवसेना उद्धव ठाकरे को छोड़कर एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो गए। यह उद्धव ठाकरे के लिए और बड़ा झटका माना जा रहा है।

Jul 01, 2023 / 08:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

rahul_kanal.jpg

आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल

महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव ठाकरे एक बड़ा क्षत्रप राहुल कनाल पार्टी छोड़कर सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गया। जहां सीएम एकनाथ शिंदे ने स्वयं राहुल कनाल का पार्टी में स्वागत किया। राहुल कनाल, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि आदित्य के चचेरे भाई वरुण सरदेसाई और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल परब से राहुल कनाल का मतभेद चल रहा था। जिस वजह से पहले उन्होंने युवा सेना का वॉट्सऐप कोर ग्रुप छोड़ा। और अब पार्टी को भी छोड़ दिया।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य

राहुल कनाल युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य थे। उन्होंने बीएमसी की शिक्षा समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है। वह आई लव मुंबई फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़े – Video : कांग्रेस नेता की इस भाजपा नेता ने जमकर तारीफ की

राहुल कनाल के लिए हमेशा समर्थन में रहा ठाकरे परिवार

राहुल कनाल का पार्टी छोड़कर जान आदित्य ठाकरे के लिए व्यक्तिगत झटका है। राहुल कनाल उन नेताओं में शुमार रहे हैं, जिनके लिए ठाकरे परिवार ने केंद्रीय एजेंसी की आलोचना की थी।

बांद्रा इलाके में लोकप्रिय हैं कनाल

कनाल बांद्रा इलाके में काफी लोकप्रिय हैं। उन्हें शिवसेना का युवा चेहरा माना जाता था। उनके समर्थकों की तादाद भी अच्छी मानी जाती है। राहुल पेशे से इंड्रस्ट्रियलिस्ट हैं।

उद्धव ठाकरे कुछ लोगों की सलाह पर लेते हैं फैसले

पार्टी छोड़ने से पहले शिवसेना यूबीटी के सुप्रीमो पर राहुल कनाल ने गंभीर आरोप लगाए। राहुल ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे कुछ लोगों की सलाह पर फैसले लेते हैं। उन्होंने ठाकरे परिवार पर कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को दरकिनार करने का आरोप लगा दिया।

पहले भी कईयों ने छोड़ा आदित्य का साथ

राहुल कनाल से पहले एमएलसी मनीषा कायंदे भी उद्धव गुट को बाय-बाय कर चुकी हैं। उससे पहले समाधान सरवनकर, सिद्धेश कदम, अमेय घोले जैसे कई युवा नेता भी आदित्य का साथ छोड़ चुके हैं। इन युवा नेताओं पार्टी छोड़ने से आदित्य ठाकरे को बीएमसी चुनाव में कड़ी चुनौतियों से जूझना पड़ेगा।

यह भी पढ़े – यूसीसी का समर्थन करेगा कांग्रेस मंत्री, भाजपा नेता ने पढ़ें विक्रमादित्य सिंह की तारीफ में कसीदे

Hindi News / Political / उद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए राहुल कनाल

ट्रेंडिंग वीडियो