विपक्ष ने किया वॉक आउट
UAPA संशोधन बिल के पक्ष में 287 जबकि विपक्ष में सिर्फ 8 वोट पड़े। इससे पहले बिल पर सदन में हुई जोरदार बहस हुई। विपक्ष बिल को स्टैंडिंग कमेटी को भेजे जाने की मांग कर रहा था, सरकार की ओर से मना करने के बाद ओवैसी समेत कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट कर लिया।
BJP सांसद ने बोली ‘गंदी बात’, ईरानी ने टोका- यहां महिलाएं भी हैं, मर्यादा का ख्याल रखें
‘आतंक के खिलाफ सभी को आना होगा साथ’
गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी को एक साथ लड़ना चाहिए। कानून के दुरुपयोग होने के सवाल पर शाह ने कहा कि UAPA के तहत किसी व्यक्ति विशेष को कब आतंकवादी घोषित किया जाएगा इसके लिए भी प्रावधान है।
1967 में आया था पहली बार बिल: शाह
UAPA पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री Amit Shah ने कहा कि आतंकवाद के अंत के लिए बेहद सख्त कानून की जरूरत है। कांग्रेस आतंक के खिलाफ लाए जा रहे इस संशोधित बिल का कांग्रेस बेशक आज विरोध कर रही है, लेकिन यह कानून 1967 में कांग्रेस इंदिरा जी की सरकार में लाया गया था।
‘कठोर कानून से ही खत्म होगा आतंकवाद’
अमित शाह ने कहा कि हम चाहते हैं कि ये बिल सभी की सहमति से पारित हो। कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी ने कहा कि कठोर कानून से आतंकवाद नहीं रुकता है। इसपर शाह ने कहा कि मैं इसके खिलाफ हूं। सदन को बता दूं कि जो कानून कांग्रेस सरकार के समय आया था हम उसमें छोटा सा संशोधन कर रहे हैं।
शाह ने बताया- कौन होता है आतंकी
शाह ने बताया कि कोई शख्स अगर आंतकवादी गतिविधियों में शामिल होता है, लोगों को आतंक के राह पर चलने के लिए उकसाता है, आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है या उसमें भाग लेता है तो उसे आतंकवादी घोषित किया जाएगा। आतंकवाद बंदूक से पैदा नहीं होता। आतंकवाद उन्माद फैलाने वाले प्रचार से भी पैदा होता है।