scriptत्रिपुरा सीएम बिप्लब देब की धमकी- सरकार पर नाखून मारने वाले का नाखून उखाड़ लूंगा | Tripura CM Biplab Kumar Deb new statement on our government | Patrika News
राजनीति

त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब की धमकी- सरकार पर नाखून मारने वाले का नाखून उखाड़ लूंगा

महाभारत काल में इंटरनेट की बात करने वाले त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने सरकार के खिलाफ नाखून दिखाने वालों को धमकी दी है।

May 01, 2018 / 06:28 pm

Chandra Prakash

Biplab Kumar Deb
नई दिल्ली। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब इन दिनों अपनी सरकार के कामकाज से नहीं बल्कि अपने अनोखे बयानों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयानों को लेकर तरह तरह के चुटकुले बन रहे हैं लेकिन उनके अटपटे बयान नहीं थम रहे। अब उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ अंगुली उठाने वालों के नाखून उखाड़ने की धमकी दी है। देब ने कहा कि कोई भी उनकी सरकार में ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई उसमें अंगुली मार दे। नाखून मार दे। जिन्होंने नाखून लगाया उसका नाखून काट लेना चाहिए।
‘बयानवीर’ बिप्लब का नया बयान
एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम बिप्लब कुमार देब ने कहा कि सुबह आठ बजे ताजा लौकी लेकर आया और नौ बजे तक उस लौकी में इतना नाखून मार देता है कि वो बेचने के लायक नहीं रहता है। उसे बाजार में किसी गाय को खिलाना पड़ता है या फिर घर में वापस ले जाना पड़ता है। तो मेरे सरकार में ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई आकर उसमें अंगुली मार दे, कोई आकर नाखून लगा दे। जिन्होंने नाखून लगाया, उसका नाखून काट देना चाहिए। मेरी सरकार पर कोई हाथ नहीं रख सकता।
यह भी पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने

राहुल गांधी पर जमकर चलाए सियासी तीर, पढ़िए 10 तीखे शब्दबाण

‘महाभारत के समय भी इस्तेमाल होता था इंटरनेट’
गुवाहटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री बिप्लब देब vs कहा, ‘भारत युगों से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है, महाभारत में संजय ने नेत्रहीन होते हुए भी धृतराष्ट्र को युद्ध के मैदान का हाल सुनाया था। जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की वजह से ही हुआ।’ इस कार्यक्रम में बिप्लब कुमार देब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने की तारीफ कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने महाभारत के समय इंटरनेट होने का दावा किया। बिप्लब कुमार देव की बातें यहीं नहीं रूकी, बल्कि उन्होंने ये भी दावा किया कि महाभारत के समय सिर्फ इंटरनेट ही नहीं बल्कि उस युग में सैटेलाइट भी थे और उनका इस्तेमाल भी किया जाता था
ऐश्वर्या राय तो ठीक थी पर डायना हेडन कैसे बन गईं मिस वर्ल्ड?
एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 1997 में डायना हेडेन मिस वर्ल्ड कैसे चुन ली गईँ। मुझे हैरत है कि डायना हेडन मिस वर्ल्ड कैसे बन गईं। बिप्लब देब ने कहा कि ऐश्वर्या राय तक तो ठीक था पर मुझे आज तक समझा नहीं आया कि डायना हेडेन मिस वर्ल्ड कैसे चुन ली गईं। उन्होंने ऐश्वर्या राय की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि वह सही मायने में भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने कहा, ‘हम महिलाओं को लक्ष्मी, सरस्वती की तरह देवी मानते हैं। ऐश्वर्या राय भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह मिस वर्ल्ड बनीं, ठीक है लेकिन मुझे डायना हेडन की सुंदरता समझ में नहीं आती। क्या आपको लगता है कि उन्हें सही में खिताब जीतना चाहिए था? भारतीय महिलाओं द्वारा सौंदर्य प्रसाधनों के इस्तेमाल पर्व टिप्पणी करते हुए बिप्ल देब ने कहा कि भारतीय महिलाएं पुराने समय में कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल नहीं करती थीं। फिर भी वह सौन्दर्य की देवी की तरह पूजी जाती थीं।
‘नौकरी के बजाए युवाओं को पान की दुकान खोलनी चाहिए’
बिप्लब देब ने गाय पालने की सलाह देते हुए कहा था, ‘हर घर में एक गाय होनी चाहिए। यहां (त्रिपुरा में) दूध 50 रुपए लीटर है। कोई ग्रैजुएट नौकरी के लिए 10 साल से घूम रहा है। अगर इस दौरान गाय पाल ली गई होती तो उसके बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपए होते।’ उन्होंने युवाओं को नसीहत दी थी कि सरकारी नौकरी की आस में नेताओं के आगे-पीछे घूमने से अच्छा है कि पान की दुकान खोल लो, बैंक में लाखों रुपए आ सकते हैं।

Hindi News / Political / त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब की धमकी- सरकार पर नाखून मारने वाले का नाखून उखाड़ लूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो