scriptMP है पूर्व CM का बेटा, लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में है वाइफ से गरीब | Patrika News
राजनीति

MP है पूर्व CM का बेटा, लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में है वाइफ से गरीब

दीपेंदर ने 2010 में दूसरी शादी की। दीपेंदर की दूसरी शादी राजस्थान के कांग्रेस नेता की बेटी से हुई। दीपेंदर की दूसरी वाइफ श्वेता नाथूराम मिर्धा की पोती हैं

Jan 04, 2018 / 06:22 pm

Sunil Chaurasia

hooda
1/3

हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि दीपेंदर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे हैं। बताते चलें कि दीपेंदर कांग्रेस के गिने-चुने करोड़पति नेताओं में से एक हैं। लेकिन दीपेंदर की निजी ज़िंदगियां काफी दिक्कत में रह चुकी हैं।

hooda
2/3

आइए एक नज़र डालते हैं दीपेंदर की लाइफ में आई अड़चनों पर-

1. दीपेंदर की पहली शादी 2002 में गीता ग्रेवाल से हुई थी। गीता पेशे से एक डेंटिस्ट थीं। गीता ने दीपेंदर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 2005 में तलाक दे दिया। गीता ने दीपेंदर की मां पर भी कई आरोप लगाए थे। बता दें कि गीता से शादी के लिए दीपेंदर ने मर्सिडीज़ कार की डिमांड की थी। लेकिन गीता के पिता ने दीपेंदर को इस्टीम कार दी थी।

2. दीपेंदर ने 2010 में दूसरी शादी की। दीपेंदर की दूसरी शादी राजस्थान के कांग्रेस नेता की बेटी से हुई। दीपेंदर की दूसरी वाइफ श्वेता नाथूराम मिर्धा की पोती हैं।

hooda
3/3

3. शादी से पहले दीपेंदर की कुल प्रॉपर्टी की वैल्यू 6.5 करोड़ रुपये की थी। शादी के बाद श्वेता की प्रॉपर्टी मिलाकर उनकी टोटल प्रॉपर्टी 35 करोड़ रुपये की हो गई। जिसमें 19.6 करोड़ की मालकिन उनकी वाइफ श्वेता हैं। जबकि दीपेंदर की करंट प्रॉपर्टी वैल्यू 16 करोड़ रुपये के आस-पास है।

Hindi News / Photo Gallery / Political / MP है पूर्व CM का बेटा, लेकिन प्रॉपर्टी के मामले में है वाइफ से गरीब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.