सिगरेट पीते हुए दो ‘आतंकियों’ को देख मची सनसनी, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
मंगलवार को लगा था पहला झटका
बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में टीएमसी के पूर्व विधायक गदाधर हजारा ने भी बीजेपी का दामन थामा है। इससे पहले मंगलवार को ही टीएमसी के दो और सीपीएम के एक विधायक समेत 60 से अधिक पार्षदों ने बीजेपी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में एक तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु रॉय हैं।
रामदेव बोले- अकेले 300 सीटें जीतना कमाल, 23 मई को मनाया जाए मोदी दिवस
विजयवर्गीय की ‘सात चरण नीति’
मंगलवार को विजयवर्गीय ने कहा था कि इस लोकसभा चुनाव में जैसे पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हुए, वैसे ही सात चरणों में टीएसी के विधायकों की बीजेपी में भी ज्वाइनिंग होगी।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।