scriptटीपू सुल्तान बर्बर हत्यारा और हिंदू विरोधी, मुझे कार्यक्रम में न बुलाएं- केंद्रीय मंत्री हेगड़े | Tipu Sultan was against hindus murdered says central minister hegde | Patrika News
राजनीति

टीपू सुल्तान बर्बर हत्यारा और हिंदू विरोधी, मुझे कार्यक्रम में न बुलाएं- केंद्रीय मंत्री हेगड़े

भाजपा विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर विवादित टिप्पणी के बाद केंद्रीय मंत्री ने दिया आपत्तिजनक बयान

Oct 21, 2017 / 01:51 pm

amit2 sharma

tipu

tipu sultan at 26 Jan parade

बेंगलुरू। विवादित बयान देने के लिए मशहूर कें द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने अब कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि वे टीपू सुल्तान की जयंती के कार्यक्रम में इसलिए नहीं आएंगे क्योंकि वह एक बर्बर हत्यारा और हिंदू विरोधी शासक था। उनकी तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि इसलिए टीपू की जयंती के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित न किया जाए। यह कार्यक्रम कर्नाटक सरकार के द्वारा टीपू सुल्तान की जयंती 10 नवंबर पर होने वाला है।
मंत्री ने न सिर्फ खुद इस कार्यक्रम में जाने से मना किया, बल्कि उन्होंने मुख्य सचिव को यह भी कहा है कि इस तथ्य की जानकारी सभी विभागों की जानकारी में लाया जाना चाहिए। मंत्री के मुताबिक टीपू ने मैसूर और कुर्ग में हजारों बेगुनाह लोगों की हत्या करवाई थी।
अनंत कुमार हेगड़े इसके पहले भी विवादित टिप्पणियां करते रहे हैं। एक बार वे एक डॉक्टर की पिटाई क रने के मामले में भी चर्चा में आए थे।
टीपू पर होती रही है राजनीति

मौजूदा राजनीति में टीपू सुल्तान के विषय में हमेशा राजनीति होती रही है। वर्तमान कांग्रेस सरकार उन्हें मैसूर के शेर के रूप में देखती रही है। यही कारण है कि सरकार ने प्रतिवर्ष 10 नवंबर को टीपू की जयंती के रूप में मनाया जाना निश्चय किया है। सरकार का मत है कि टीपू तकनीकि के मामले में काफी सुदृढ़ था। वह पहले मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। उसने कर्नाटक को तकनीकि रूप से काफी सुदृढ़ किया। वहीं, टीपू के आलोचकों का कहना है कि टीपू हिंदू विरोधी था क्योंकि उसने अपनी राजधानी श्रीरंगपट्टनम और कोडागू में हिंदू पुजारियों की हत्या करवाई थी। इस मामले को लेकर दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर बयानबाजी करते रहे हैं। टीपू सुलतान की जयंती के अवसर पर पिछले वर्ष भी इसी तरह की राजनीति हुई थी।

Hindi News / Political / टीपू सुल्तान बर्बर हत्यारा और हिंदू विरोधी, मुझे कार्यक्रम में न बुलाएं- केंद्रीय मंत्री हेगड़े

ट्रेंडिंग वीडियो