मोदी सरकार के कार्यकाल पर विस्तृत रिपोर्ट
मैग्जीन ने एशिया एडिशन के मई संस्करण के लिए पीएम मोदी पर यह कवर स्टोरी की है। इसमें लोकसभा चुनाव 2019 और मोदी सरकार के पिछले पांच सालों के कार्यकाल पर विस्तृत रिपोर्ट छापी गई है। इस रिपोर्ट में साल 1947 से मोदी के कार्यकाल तक का विश्लेषण हैं। रिपोर्ट में कई ऐसे बिंदु हैं, जिनके आधार पर इसे लिखने वाले पत्रकार आतिश तासीर ने पीएम मोदी को ‘इंडिया का डिवाइडर-इन-चीफ’ बताया है।
मैग्जीन ने मोदी को पहले भी दी है कवर पेज पर जगह
गौरतलब है कि अमरीकी मैग्जीन टाइम ने ही 2014, 2015 और 2017 में प्रधानमंत्री मोदी को विश्व के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था। इतना ही नहीं मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस समय वर्ष 2012 में और 2014 में जब वे प्रधानमंत्री बने तब 2015 में मैग्जीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी थी।